महाकुम्भनगर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने विधि विधान से मां गंगा की पूजा की. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि युग-युग युगांतर से पीढ़ियों को ऐसे क्षण का इंतजार रहता है. विश्व में यह अनोखा समय है, जहां विश्व के लोग स्वतः आकर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके सभी 50 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए महाकुम्भ में सम्मिलित होना और संगम दर्शन करना महत्वपूर्ण ही नहीं, अलौकिक क्षण है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रयागराज से सिंधिया परिवार का ऐतिहासिक संबंध रहा है. जब हमारे पूर्वज श्रीमंत महाराज ने इस क्षेत्र को स्वतंत्र किया था. मुगलशासन से और यहां हमारे आध्यात्मिक शक्तियों, मंदिरों को पूर्ण करने का कार्य समूचे क्षेत्र में उन्होंने अपने हाथों में लिया था. यह हमारे लिए भावनात्मक क्षण है. खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि मोक्ष प्राप्ति का क्षण हमें इस संगम में स्रान करके प्राप्त हुआ है.
इसके पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुंभ कलश भेंट कर प्रदेश सरकार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया. मंत्री नंदी ने कहा कि महाकुंभ एकात्मकता एवं समरसता का जीवंत महोत्सव है. आस्था की ऊंचाई, अध्यात्म की गहराई, संस्कृति की पहचान और संस्कारों की जीवंतता है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, 9 फरवरी को बीरेन सिंह ने दिया था मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
कमेंट