Prayagraj Maha Kumbh 2025: दुनिया के सबसे बड़े आस्था के मेले महाकुंभ में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. आज महाकुंभ का 35वां दिन है. अब तक 51 करोड़ 47 लाख लोग पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर चुके है और यह सिलसिला लगातार जारी है. देश-विदेश से लोग भारी संख्या में तीर्थराज प्रयागराज पुहंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. अभी महाकुंभ के समापन में 10 दिन बाकी है ऐसे में उम्मीद की जा रही है यह संख्या 60 करोड़ को पार कर देगी जो प्रशासन के अनुमान से 15 करोड़ अधिक होगी.
त्रिजटा स्नान पर 1.36 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
15 फरवरी यानि शनिवार के दिन त्रिजट स्नान था. इस पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालु संगम तट पहुंचने लगे. प्रशासन के अनुसार, रात 8 बजे तक 1.36 करोड़ लोगों ने पवित्र स्नान किया. मान्यता है कि त्रिजटा स्नान के अवसर पर जो भी श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान करता है उसे पूरे कल्पवास का फल मिलता है.
कैदियों के हुनर को पसंद कर रहे श्रद्धालु
महाकुंभ में इस बार कैदियों द्वारा बनाए गए समानों की खूब खरीदारी हो रही है. जेल प्रशासन और सुधआर सेवाएं विभान ने मेले में कैदियों की समान की प्रदर्शनी लगाई है. जिसमें लोग खूब खरीदारी कर रहे हैं और अलीगढ़ के तालों की खास डिमांड है. यह ताले अलीगढ़ जेल में बंद कैदियों ने बनाए है और इनकी कीमत 80 से 140 रूपये रखी गई है. अभी तक 500 ताले तो बिक भी चुके हैं. खरीदारों की संख्या इतनी है कि पूरा स्टॉक खत्म हो चुका है और खरीदारों को वापस लौटाना पड़ रहा है.
वहीं अलीगढ़ जेल के कैदियों ने लकड़ी का शंख भी बनाया है. श्रद्धालुओं को कैदियों का हुनर खूब रास आ रहा है. 5.5 लाख शंखों की तेजी से बिक्री हो चुकी है. इसके अलावा वाराणसी जेल में बंद कैदियों द्वारा बनाई गए बिस्कुट और नान खटाई भी लोगों को काफई पसंद आ रही है. एक-एक हजार पैकेट की ब्रिकी हो चुकी है और माल मंगवाया गया है.
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़… 18 लोगों की मौत, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख
कमेंट