नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को रणवीर इलाहाबादिया समेत ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के यूट्यूबर्स के लिए सुनवाई की नई तारीख तय की है. इलाहाबादिया, अपूर्व मुखीजा, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 6 मार्च को बुलाया गया है, जबकि समय रैना, जसप्रीत सिंह और बलराज घई को 11 मार्च को तलब किया गया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूट्यूब कार्यक्रम ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में की गई अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मुखीजा और अन्य को सोमवार को पेश होने के लिए समन जारी किया था. आयोग ने सभी को 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए कहा था, लेकिन सभी ने दूसरी तारीख देने का आग्रह किया था.
वहीं बता दें कि महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सोमवार को इस शो से जुड़े कॉमेडियन्स और यू-टयूबर्स को अलग-अलग तारीखों पर पूछताछ के लिए तलब किया है. साइबर पुलिस ने यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को, कॉमेडियन समय रैना को 18 फरवरी को साइबर सेल के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. इसी तरह अपूर्व मुखीजा, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 6 मार्च को साइबर पुलिस के ऑफिस में बुलाया गया है. जसप्रीत सिंह और बलराज घई को 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने उनकी अनुपस्थिति के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा, पूर्व विदेश यात्रा प्रतिबद्धताओं और अन्य तार्किक चुनौतियों के बारे में चिंता जाहिर की. आयोग ने इन कारणों पर गहनता से विचार किया और उनको समन का अनुपालन करने की अनुमति देने के लिए सुनवाई को पुनर्निर्धारित किया है.
इलाहाबादिया ने आयोग को सूचित किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और इसलिए उन्होंने तीन सप्ताह बाद सुनवाई की नई तारीख का अनुरोध किया है. आयोग ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और सुनवाई 6 मार्च के लिए पुनर्निर्धारित की है. अपूर्वा मुखीजा ने बताया कि उन्हें अपनी सुरक्षा का डर है और वे केवल वस्तुतः सुनवाई में शामिल हो सकती हैं. उनके वकील ने एक ईमेल में उल्लेख किया कि स्थिति सामान्य होने पर मुखीजा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होंगी.
आयोग ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और सुनवाई 6 मार्च के लिए पुनर्निर्धारित की है. समय रैना वर्तमान में एक पूर्व नियोजित दौरे के लिए अमेरिकी यात्रा पर हैं और उन्होंने आयोग को आश्वासन दिया है कि वह भारत लौटने पर सुनवाई के लिए पेश होंगे. आयोग ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और सुनवाई 11 मार्च के लिए पुनर्निर्धारित की है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट