Ranveer Allahbadia Controversy: भारतीय मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया (Ranveer Allahbadia) द्वारा समय रैना के शो India’s Got Latent पर माता पिता को लेकर दिए गए अभद्र बयान के बाद वह मुश्किल में फंस चुके हैं. इसी मामले को लेकर अलग-अलग राज्यों ने उन पर कई केस दर्ज किए हुए हैं. इन सभी केस को रद्द को कराने के लिए रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के दरवाजे खटखटाये थे. मंगलवार (18 फरवरी) को सुप्रीम कोर्ट में इसी विवादित मामले को लेकर सुनवाई चल रही है. इस दौरान रणवीर को कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है.
सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अतिथि भूमिका के दौरान उनकी अनुचित टिप्पणियों को लेकर देश भर में उनके खिलाफ दर्ज़ कई FIR के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। pic.twitter.com/dPcdhTMikA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें जांच में पूर्ण सहयोग देने की शर्त पर अंतरिम संरक्षण प्रदान किया है। https://t.co/W2TNBMPD9Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने समय रैना के शो इंडियाज गोट लेटेंट को बंद करने और रणवीर का पासपोर्ट जब्त करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने कहा कि इनके( Ranveer Allahbadia) दिमाग में गंदगी है. ऐसे व्यक्ति का केस हम क्यों सुने. साथ ही कोर्ट ने कहा पॉपलुर होने का ये मतलब नहीं की आप कुछ भी कह सकते हैं. आपके बयान ने लोगों के माता -पिता की बेइज्जती की है. अदालत ने आगे कहा,” जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा.
फिलहाल फटकार लगाने के बाद कोर्ट ने रणवीर को गिरफ्तारी से शर्त पर अंतरिम सुरक्षा प्रदान कर दी है. साथ ही सु्प्रीम कोर्ट ने रणवीर की याचिका पर नोटिस जारी किया है. और कहा है कि जब भी रणवीर को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा तो उन्हें जांच में शामिल होना होगा. रणवाीर को राहत देते हुए कोर्ट ने बोला कि उनके खिलाफ अब इन्हीं आरोपों पर कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं सकेगी. कोर्ट ने रणवीर को पासपोर्ट पुलिस स्टेशन पर जमा कराने का आदेश दिया है ताकि वह विदेश न जा सकें. बिना कोर्ट की इजाजत के रणवीर को विदेश जाने की अनुमित नहीं है.
ये भी पढ़ें: देश के 152 शहरों में आज से ‘नक्शा’ कार्यक्रम की शुरूआत, MP में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे शुभारंभ
कमेंट