नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में पार्टी की नई सरकार के गठन के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के नामों का भी आज ऐलान कर दिया है. पार्टी के रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष होंगी वहीं मुस्तफाबाद के विधायक मोहन सिंह बिष्ट विधानसभा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
विजेंद्र गुप्ता रोहिणी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने गए हैं. साल 2015 और 2020 के जिस दौर में भाजपा दिल्ली विधानसभा के चुनावों में हारती रही, विजेंद्र गुप्ता उस दौर में भी जीत कर विधान सभा पहुंचते रहे. वैश्य समुदाय से ताल्लुक रखने वाले विजेंद्र गुप्ता इस बार आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल को 37 हजार से अधिक मतों से पराजित कर विधानसभा पहुंचे हैं. इससे पहले वह दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष भी रहे हैं. वह दिल्ली भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे चुके हैं.
14 अगस्त 1963 को जन्मे विजेंद्र गुप्ता ने एसआरसीसी से स्नातक की पढ़ाई की. 1980 में छात्र राजनीति में कदम रखा. वह डूसू के उपाध्यक्ष भी रहे. वह 1997 में पहली बार दिल्ली नगर निगम के पार्षद चुने गए. 2009 में वह कांग्रेस के कपिल सिब्बल के मुकाबले चांदनी चौक सीट पर लोकसभा चुनाव लड़े लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2013 में उन्हें नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.
आआपा सरकार के दौरान विधानसभा में तत्कालीन दिल्ली सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने पर विजेंद्र गुप्ता को कई बार मार्शलों ने जबरन उठाकर सदन से बाहर किया था. अब जब आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से बेदखल हो गई है तो नई सरकार में अब विधानसभा की कार्यवाही चलाने का दारोमदार विजेंद्र गुप्ता पर होगा.
पत्रकारों से बातचीत में विजेंद्र गुप्ता ने इसके लिए पार्टी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा. लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर की कार्यवाही को मन से चलाऊंगा. इसके लिए भगवान हमें शक्ति दें. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने पहले 10 साल तक नियमों को धता बता कर अराजकता से सदन चलाया, उन्हें भी भगवान सद्बुद्धि दे.
विधानसभा के उपाध्यक्ष बनने जा रहे मोहन सिंह बिष्ट मुस्तफाबाद सीट से निर्वाचित हुए हैं. अल्पसंख्यक बहुल मुस्तफाबाद सीट पर मोहन सिंह बिष्ट ने एआईएमआईएम उम्मीदवार ताहिर हुसैन को पराजित किया.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट