Maha Kumbh 2025: प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाने के लिए महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का जनसैलाब निरन्तर उमड़ रहा है. सम्पूर्ण मेला क्षेत्र हर-हर गंगे के जयकारों से गूंज रहा है. प्रयागराज में अब तक 58.03 करोड़ श्रद्धालु पावन त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक 68.09 लाख श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं.
प्रयागराज महाकुम्भ में अब केवल महाशिवरात्रि का पर्व स्नान शेष है. अमृत स्नान और मुख्य पर्व स्नान बीतने के बाद भी आस्था का जनसागर त्रिवेणी तट पर उमड़ रहा है. महाकुम्भ में आने के बाद हर श्रद्धालु पग-पग पर एक नई ऊर्जा और विश्वास का अनुभव कर रहा है. महाकुम्भ की दिव्यता और भव्यता से अभिभूत होकर युवा अपने विचार भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
माउंट आबू से महाकुम्भ आये उदित ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि यहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है. लखनऊ से अपने आठ साथियों के साथ महाकुम्भ आये सुभाष अग्रवाल ने मेला क्षेत्र के खोया-पाया केन्द्र की तारीफ की. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नागवासुकी के पास गंगा स्नान के बाद हमारे साथी श्री निवास अग्रवाल जिनकी उम्र 70 वर्ष थी बिछुड़ गये थे. खोया-पाया केन्द्र की सहायता से वह दो घंटे के अंदर ही हमें मिल गए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- केरल में कैथोलिक स्कूल की टीचर ने की आत्महत्या, इतने साल से सैलरी न मिलने से थी परेशान
ये भी पढ़ें- ‘राष्ट्र निर्माण के लिए नागरिकों का विकास जरूरी’, SOUL Leadership Conclave में बोले PM मोदी
कमेंट