प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वातंत्र्यवीर और महान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें आज श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में उनके संघर्ष को देश कभी भुला नहीं सकता. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर स्वातंत्र्यवीर का स्मरण किया. उन्होंने लिखा, ” सभी देशवासियों की ओर से वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. आजादी के आंदोलन में उनके तप, त्याग, साहस और संघर्ष से भरे अमूल्य योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता.” उल्लेखनीय है कि भारत माता के वीर सपूत वीर सावरकर का निधन 26 फरवरी 1966 को हुआ था.
सभी देशवासियों की ओर से वीर सावरकर जी को उनकी पुण्यतिथि पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। आजादी के आंदोलन में उनके तप, त्याग, साहस और संघर्ष से भरे अमूल्य योगदान को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2025
गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि ओजस्वी विचारक, राष्ट्रवादी चिंतक और महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.
ओजस्वी विचारक, राष्ट्रवादी चिंतक और महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
मातृभूमि, स्वसंस्कृति और राष्ट्रप्रथम के लिए किस प्रकार त्याग और समर्पण की पराकाष्ठा तक पहुँचा जा सकता है, यह सावरकर जी ने अपने जीवन से बताया। समाज को जाति-पाँति की… pic.twitter.com/twbFvLlaek
— Amit Shah (@AmitShah) February 26, 2025
उन्होंने आगे लिखाा कि मातृभूमि, स्वसंस्कृति और राष्ट्रप्रथम के लिए किस प्रकार त्याग और समर्पण की पराकाष्ठा तक पहुंचा जा सकता है, यह सावरकर जी ने अपने जीवन से बताया, समाज को जाति-पांति की बाधाओं से मुक्त करके, राष्ट्रीय एकता की मजबूत नींव रखने वाले सावरकर जी की जीवनगाथा मातृभूमि की सेवा के पथ पर ध्रुवतारे के समान प्रेरणा देती रहेगी.
महान स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन- CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धाजंलि देते हुए लिखा कि महान स्वतंत्रता सेनानी, ओजस्वी क्रांतिकारी एवं तेजस्वी विचारक ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन!
महान स्वतंत्रता सेनानी, ओजस्वी क्रांतिकारी एवं तेजस्वी विचारक 'स्वातंत्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन!
उनका जीवन माँ भारती की स्वतंत्रता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने राष्ट्रवाद, राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म का… pic.twitter.com/oz3VmDX4zy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 26, 2025
आगे लिखा कि उनका जीवन मां भारती की स्वतंत्रता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने राष्ट्रवाद, राष्ट्रहित और राष्ट्रधर्म का जो मंत्र दिया, वह आज हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है.
ये भी पढ़ें- बालाकोट एयस्ट्राइक के वो सच, जो 6 साल बाद भी स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटा रहा पाकिस्तान
कमेंट