तिहाड़ जेल के पूर्व सुपरिटेंडेंट ने सहारा के मालिक सुब्रत रॉय को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. तिहाड़ जेल के पूर्व अधीक्षक सुनील गुप्ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि तिहाड़ जेल में सुब्रत रॉय से मिलने कई बार बहुत-सी एयर होस्टेस आती थीं. एयर होस्टेस घंटों उनकेकमरे में रहती थी. इतना ही नहीं उनके कमरे से शराब की बोतलें भी बरामद की गई थी. और जब इस मामले के बारे में तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल को शिकायत भी की गई थी, लेकिन उन्होंने इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की थी.
बता दें, यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा के एक पॉडकास्ट में दिल्ली तिहाड़ जेल के पूर्व सुपरिटेंडेंट सुनील गुप्ता ने इस बात का खुलासा किया था. साथ ही न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ भी इंटरव्यू के दौरान भी बात की है.
सुनील गुप्ता ने बताया कि सुब्रीत रॉय को जेल में नहीं रखा गया था. उन्होंने कोर्ट कॉम्पेल्कस में रखा गया था. सुब्रत रॉय ने कोर्ट से कहा था कि उन्हें अपनी संपत्तियां बेचने के लिए खरीदारों से बात करनी पडेगी. जो मुझे ऐसी जगह रखा जाए जहां मैं वीडियो कॉल के जरिए अपने खरीदारों से आसानी से बात कर सकूं.
आगे उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सुब्रत रॉय को एक पर्सनल सेक्रेटरी रखने की अनुमति दी थी, तो उन्होंने एक महिला को सेक्रेटरी के तौर पर रखा था. आगे उन्होंने बताया कि कोर्ट के द्वारा सेक्रेटेरिएट रखने की अनुमति दी थी, लेकिन बाद में वह एयर होस्टेस बुलाने लगा था. साथ ही उसे खाने की भी पूरी सुविधा थी.
आगे सुनील गुप्ता ने बताया कि जब हमने इन सभी शिकायतों को तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल को बताया तो उन्होंने कहा “देखो सुनीव मुझे पता है कि जो तिहाड़ का डायरेक्टर जरनल है वह काफी भ्रष्ट है, लेकिन छापा मारने पर जेल का सुपरिटेंडेंट भी फंस जाएगा. क्योंकि वह (सुब्रत) जो कुछ भी कर रहा है डायरेक्टर जरनल के कहने पर कर रहा है.”
तो इस पर मैंने (सुनील गुप्ता) जवाब देते हुए कहा कि अगर सुपरिटेंडेंट फंसेगा , तो वह खुद बताएगा कि किसके कहने पर वह यह सब कर रहा है. कानून का उल्लंघन तो वह कर ही रहा है, लेकिन मेरे शिकायत करने पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया.
सुपरिटेंडेंट के अनुसार यह सिलसिला लगभग 6 महीने तक चलता रहा, लेकिन किसी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की. और जिस हफ्ते मैं पद से रिटायर होने वाला था, उसी हफ्ते मेरे खिलाफ वित्तीय अनियमितता की शिकायत दर्ज की गई.
मैंने इस मामले के बारे में दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने (एलजी) ने मुझे मु्ख्य सचिव से मिलकर इस मामले में बात करने को कहा. लेकिन फिर भी मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बता दें, बिजनेसमैन सुब्रत रॉय सहारा 4 मार्च, 2014 से 3 मई, 2016 तक तिहाड़ जेल में रहे थे. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निवेशकों के करीब 24,000 करोड़ रुपये न लोटाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन 14 नवंबर, 2023 को रात साढ़े 10 बजे सुब्रत रॉय का निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: जब एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने संगम में लगाई डुबकी…भावुक होते हुए शेयर किया अनुभव
कमेंट