बहुजन समाज पार्टी यानि बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने आज राजधानी लखनऊ में पार्टी नेताओं की अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में संगठनात्मक बदलाव को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए. मायावती ने आकाश आनंद को बडा झटका देते हुए पार्टी के सभी पदों से मुक्त कर दिया है. वहीं आकाश के पिता और पार्टी महासचिव आनंद कुमार को नेशनल को-ऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है. इनके साथ राज्यसभा सांसद राम जी गौतम को भी बेएसपी ने नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाया है. यानि दो नए नेशनल को-ऑर्डिनेटर बनाए गए हैं.
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बहन मायावती जी के नेतृत्व व बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में पार्टी संगठन को मज़बूती देने तथा जनाधार को भी बढ़ाने हेतु बहुजन समाज पार्टी की आल-इण्डिया की बैठक दिनांक 2 मार्च 2025 pic.twitter.com/m1ugOgzSDy
— BSP (@Bsp4u) March 2, 2025
मायावती आगमी यूपी विधानसभा 2027 के लिए अपनी खोई हुई सियासी जमान तलाशने का काम करही हैं. इसी कड़ी में मायावती ने लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ यह बैठक की. इस बैठक में मायावती और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उनके भाई आनंद कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, राज्यसभा सांसद रामजी गौतम भी मौजूद रहे लेकिन आकाश आनंद इस बैठक में नहीं देखइ.
पहले भी आकाश को हटा चुकी है मायावती
ऐसा पहली बार नहीं है जब आकाश को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है. इससे पहले भी 2014 में मी के महीने में लोकसभा चुनाव के दरमियान मायावती ने आकाश को नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया था. बसपा सुप्रीमों ने 6 महीने पहले ही दिसंबर 2023 में आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. लेकिन कुछ दिनों के बाद मायावती ने यह कहते हुए अपना फैसला वापस ले लिया. कि पूर्ण परिपक्वता आने तक आकाश को दोनो अहम जिम्मेदारियों से बाहर रखा जाएगा.
आकाश के विवादित बयान बने सुर्खियां
आकाश ने चुनाव प्रचार के दौरान कई बार विवादित बयानबाजी की. उन्होंने बीजेपी को आतंक की सरकार कह दिया था. इस मामले पर उनके ऊपर एफआईआर भी दर्ज हुई थी. इसके अलावा आकाश ने कई बाउत्तेजित होकर गाली जैसे शब्द कहे. जिसके बाद उनके बयानों की खूब आलोचना भी हुई थी.
ये भी पढ़ें- मणिपुर में अवैध गितिविधियों पर सख्त कार्रवाई, 15 एकड़ अफीम की खेती नष्ट, कई बंपर भी किए ध्वस्त
कमेंट