काठमांडू: नेपाल और तिब्बत की सीमा पर आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गयी है. भूकंप का असर चीन सीमा से लगे कई जिलों में दिखा. राजधानी काठमांडू में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल की क्षति होने की कोई खबर नहीं है.
नेपाल के भूकंप मापन केंद्र के मुताबिक, शनिवार दोपहर स्थानीय समय के अनुसार 2:35 बजे भूकंप आया. भूगर्भविद भरत कोइराला ने कहा कि भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिगात्से में है.
उल्लेखनीय है कि तिब्बत के शिगात्से में इसी वर्ष 7 जनवरी को एक बड़ा भूकंप आया था. उस दिन भूकंप की तीव्रता 7.1 थी. इस कारण से शिगात्से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था. चीनी मीडिया के मुताबिक जनवरी के इस भूकंप में 126 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों घर ध्वस्त हो गए थे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- सिनेमा से लेकर अपने निजी जीवन तक… अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने किए कई दिलचस्प खुलासे
ये भी पढ़ें- शतरंज प्लेयर से लेकर स्पेस साइंटिस्ट तक… इन 6 भारतीय महिलाओं ने संभाला PM मोदी का ‘X’ अकाउंट
कमेंट