हाइलाइट्स
- देहरादून में अवैध मदरसों पर कार्रवाई
- 15 मदरसों को प्रशासन ने किया सील
- अब 31 मदरसों पर लग चुका है ताला
उत्तराखंड की शीतकालीन राजधानी देहरादून में अवैध मदरसों पर लगातार प्रशासन की कार्रवाई जारी है. सोमवार को जिले के सहसपुर इलाके में एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने 15 गैर मान्यता प्राप्त, अवैध, बिना मानकों के संचालित मदरसों को सील कर दिया. इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इसमें से कुछ तो बेहद आलीशान इमारतें थी.
मुस्लिम संगठनों के विरोध पर प्रशासन का कहना है कि केवल अवैध मदरसों पर ही कार्रवाई की जा रही है. सरकार से मान्यता प्राप्त मदरसों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
इन अवैध रूप से संचालित मदरसों पर हुई कार्रवाई
1-मदरसा जामिया फातिमा तुजोहारा थापा गली सहसपुर में 2 कमरों को सील किया गया.
2-मदरसा सबिबूल रशाद द्वितीय शाखा ढाकी को सील किया गया.
3-मदरसा जामिया हसनैन बिन अली धोबी मोहल्ला खुसहालपुर 1 कमरा सील
4-मदरसा हबीबियां लिल्बनात इस्लामनगर खुशहालपुर (महिलाओ के लिए ) पूरा सील
5-मदरसा इस्लामिया अरबिया फैज ए मसीह उल उम्मत खुशहाल पुर 1 कमरा सील
6-मदरसा जामिया दारुल सलाम निकट ItI, जसोवाला 1 कमरा सील
7-मदरसा जामिया अनवारुल कुरान, बैरागीवाला 2 कमरा सील
8-मदरसा मिस्बाहुल उलूम धर्मावाला, सहसपुर 2 कमरा सील
9-मदरसा दारुल उलूम मोहम्मदिया, ग्राम रामगढ़ धर्मावाला पूरा सील
10-मदरसा दार-ए -अरकाम, टिमली पूरा सील
देवभूमि में 500 से ज्यादा अवैध मदरसे
प्रशासन ने अबतक देहरादून जिले में 31 अवैध मदरसे और एक अवैध रूप से निर्माण की जा रही मस्जिद को ताला लगाया है. बता दें पुलिस वैरिफिकेशन में सामने आया है कि 60 मदरसों ऐसे है जो अवैध रूप से संचालित हो रहे है. जबकि पूरे राज्य में अवैध मदरसों की संख्या 500 से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मॉरीशस, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने लगाया गले
कमेंट