हाइलाइट्स
- संभल में होली को लेकर बड़ा फैसला
- जिले की 10 मस्जिदों को ढका जाएगा
- जुलूस के समय नमाज की अनुमति नहीं
- जुलूस से पहले या बाद में पढ़ी जाएगी नमाज
उत्तर प्रदेश के संभल में होली के पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है. पुलिस ने यहां शांति-सौहार्द बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियां की है. इसी के तहत होली के दिन जुलूस मार्ग पर मौजूद 10 मस्जिदों को ढ़का जाएगा. यह जानकारी जिले के एसपी श्रीश चंद ने दी है. उन्होंने कहा कि 10 मस्जिदों को ढ़का जाएगा जिसमें संभल की शाही जामा मस्जिद भी शामिल है.
दरअसल, संभल कोतवाली में होली के जुलूस को लेकर दोनों समुदाय के लोगों की एक पीस मीटिंग रखी गई थी. जिसमें जुलूस और जुमे की नमाज को लेकर आपसी सहमति बन गई है.
जुलूस के समय नहीं होगी नमाज
एसपी के अनुसार, होली के दिन दो जुलूस निकलेंगे. पहला जुलूस सुबह 8 बजे से 11 बजे तक, वहीं दूसरा जुलूस 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निकाला जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि जुलूस से पहले या जुलूस के बाद ही नमाज की इजाजत होगी. जुलूस के दौरान नमाज नहीं होगी. बाहरी लोगों को शाही जामा मस्जिद में नमाज की अनुमति नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- होली से पहले यूपी के 1.86 करोड़ परिवारों को तोहफा, CM योगी ने मुफ्त सिलेंडर ने जारी किए 1890 करोड़ रूपये
कमेंट