देश में भाषा विवाद के बीच तमिलनाडु की डीएमके सरकार ने बड़ा पैंतरा अपनाया है. स्टालिन सरकार ने इस बार राज्य के बजट से ‘₹’ का सिंबल हटा दिया है और उसके स्थान पर ‘ரூ’ सिंबल का उपयोग किया है. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी राज्य ने रूपये के सिंबल में बदलाव किया है.
देशभर के राज्यों में बजट का ऑफिशयली सिंबल ₹ ही है लेकिन स्टालिन सरकार ने अब इसे बदल दिया है. उन्होंने जिस सिंबल (ரூ) का प्रयोग किया है. वह तमिल लिपि का अक्षर है जिसका अर्थ रूपया ही होता है.
किसने बनाया था रूपये का डिजाइन
रुपए (₹) के प्रतीक का डिजाइन तमिलनाडु के रहने वाले उदय कुमार धर्मलिंगम ने बनाया था, वह पेशे से एक शिक्षाविद और डिजाइनर हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि उदय कमार, डीएमके के पूर्व विधायक एन. धर्मलिंगम के बेटे हैं.
ये भी पढ़ें- देश में होली का खुमारी… कृष्ण की नगरी मथुरा से लेकर बिहार तक ऐसे मनाई जा रहा है रंगो का पर्व
कमेंट