इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने शुक्रवार (14 मार्च) ऐलान किया कि इस्लामिक स्टेट कमांडर अब्दल्लाह माकी मोसलेह अल-रिफाई को इराक में एक ऑपरेशन के दौरान मार गिराया गया है. अब्दल्लाह माकी मोसलेह अल-रिफाई दुनिया में ‘अबु खदीजा’ के नाम कुख्यात था. इस ऑपरेशन को इराकी राष्ट्रीय खुफिया सेवा और अमेरिकी बलों ने अंजाम दिया. ‘अबु खदीजा’ एक वैश्विक खतरनाक आतंकवादी था और वह इराक के लिए लगातार एक बड़ा खतरा बना हुआ था.
इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक बयान में कहा है कि इराक के लोग आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी प्रभावशाली जीत जारी रखे हुए हैं. अबु खदीजा आतंकवादी संगठन का डिप्टी खलीफा था और इराक तथा विश्व के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में गिनती थी.
The Iraqis continue their remarkable victories against the forces of darkness and terrorism. The heroes of the Iraqi National Intelligence Service, with support and coordination from the Joint Operations Command and the International Coalition forces, successfully eliminated the…
— محمد شياع السوداني (@mohamedshia) March 14, 2025
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ’ पर कहा कि ISIS के भगोड़े कट्टरपंथी को आज इराक में ढेर कर दिया गया है. उन्होंने कहा हे कि हमारे साहसी योद्धाओं ने इराकी सरकार और कुर्दिश क्षेत्रीय सरकार के सहयोग से उसे खोजकर मार गिराया।’
बता दें कि वर्ष 2019 में इस्लामिक स्टेट के सबसे बड़े नेता अबू बक्र अल-बगदादी को अमेरिका के सैनिकों ने मार गिराया था और तभी से यह आतंकी संगठन नेतृत्व की समस्याओं को लेकर जूझ रहा है. बगदादी की मौत के बाद से इसके तमाम नेताओं को मार गिराया गया है और यह संगठन एक बार फिर उठ खड़े होने के लिए संघर्ष कर रहा है. हालांकि अभी भी यह समय-समय पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में कामयाब रहता है।
कमेंट