जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म ने होली के खास मौके पर, यानी 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, और जॉन की अदाकारी भी तारीफ के काबिल रही है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अभी तक वो खास सफलता नहीं हासिल की है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का तीसरे दिन की कमाई सामने आ गयी है.
फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘द डिप्लोमैट’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 4.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13.30 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि दूसरे दिन इसे 4.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वही फिल्म का अनुमानित बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
‘द डिप्लोमैट’ की कहानी’द डिप्लोमैट’ एक भारतीय डिप्लोमैट की कहानी है, जो पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने की कोशिश करता है. इस लड़की को शादी के लिए मजबूर किया जाता है और फिर वह धोखे का शिकार हो जाती है. फिल्म में भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह के किरदार में जॉन अब्राहम ने बेहतरीन अभिनय किया है. फिल्म के निर्देशक शिवम नायर हैं और इसमें सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे अभिनेता भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- सनातन आस्था से जुड़े मंदिर देश की अर्थव्यवस्था को दे रहे नई ऊंचाई
कमेंट