नागपुर में औरंगजेब को लेकर भड़की हिंसा का मुद्दा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने उठाया है. उन्होंने कहा कि ये सारी हिंसा और झड़प पहले से ही प्रायोजित होते हैं. इस घटना में अब तक 5 आएआईआर दर्ज हो चुकी हैं, वहीं 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीएम ने कहा कि इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम ने इस घटना के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि नागपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद अफवाह फैली कि धार्मिक सामग्री वाली चीजों को जला दिया गया है. इसके बाद कई उपद्रवियों की भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना में 3 डीसीपी स्तर के अधिकारी घायल हुए हैं. वहीं एक पर कुल्हाड़ी से हमला भी हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं है. ऐसे में पुलिस पर हमले किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में शांति बनाए रखने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान फिल्म छावा का भी जिक्र किया है.
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में अवैध मदरसों का कितना बड़ा जाल, धामी सरकार को जांच की क्यों पड़ी जरूरत?
यह भी पढ़ें – Sunita Williams: “हम आपको भारत में देखने के लिए उत्सुक हैं” PM मोदी ने भारत आने का दिया निमंत्रण
कमेंट