Sunita Williams Return: भारतीय मूल की अंतरिक्ष वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स ने सफलतापूर्वक पृथ्वी पर वापस कदम रख लिया है. उनकी यह वापसी 286 दिनों के बाद हुई है. स्पेसएक्स क्रू-9 कैप्सूल वापस धरती पर उतर चुका है. इस खास पल की साक्षी पूरी दुनिया बनी है, वहीं भारत में सुनीता के पैतृक गांव मेहसाणा में भी जश्न का माहौल है.
#WATCH स्पलैशडाउन सफल रहा। स्पेसएक्स क्रू-9 वापस धरती पर आ गया।
अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 9 महीने तक फंसे रहने के बाद, नासा के बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर वापस धरती पर आ गए हैं।
(Source – NASA TV via Reuters) pic.twitter.com/Dte6oJovBI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2025
भारतीय समयानुसार सुबह 3.27 बजे ऑर्बिट बर्न का प्रोसेस पूरा होने के बाद फ्लोरिडा के तट पर अंतरिक्ष परी के उतरते ही सुनीता विलियम्स के गुजरात के पैतृक गांव में जश्न शुरू हो गया. गांव के लोग इस खुशखबरी को सुनते ही गरबा और डांस करने लगे. साथ ही सुनीता की वापसी की खुशी में दीवाली जैसा माहौल बन गया, पटाखे छोड़े गए. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर नौ महीने तक फंसे रहने के बाद अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर वापस धरती पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें – Sunita Williams ने 286 दिनों के बाद पृथ्वी पर रखा कदम, नासा ने दिया हेल्थ अपडेट
यह भी पढ़ें – Sunita Williams: “हम आपको भारत में देखने के लिए उत्सुक हैं” PM मोदी ने भारत आने का दिया निमंत्रण
कमेंट