सोमवार को महाराष्ट्र के नागपुर हिंसा मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस हिंसक झड़प का मास्टरमाइंड फहीम खान पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. फहीम पर आरोप है कि उसने लोगों के बीच अफवाह फैला कर हिंसा भड़काने का काम किया. कोर्ट की तरफ से आरोपी को 21 मार्च तक के लिए कस्टडी में भेज दिया गया है.
बता दें कि नागपुर हिंसा में पुलिस ने फहीम खान समेत कुल 51 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसका मास्टरमाइंड फहीम खान 38 साल का है जोकि माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (MNDP) नागपुर का अध्यक्ष है. पिछले साल 2024 में फहीम ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इन चुनावों में 6.5 लाख वोटों के बड़े मार्जन से हार गया था जिसे कुल 1073 वोट मिले थे.
विश्व हिंदू परिषद की तरफ से बताया गया कि यह हिंसा पूर्व नियोजित थी, महाराष्ट्र में पूरे शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन चलाया जा रहा था. नागपुर में औरंगजेव का समर्थन करने वाले कुछ प्रशंसकों और उपद्रवियों ने हिंसा फैलाई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके 51 आरोपियों को नामजद किया है. 3 पुलिस कर्मी घायल हुए थे. वहीं अब 10 उपद्रव फैलाने वालों की तलाश भी की जा रही है. वहीं कई नागपुर के कई इलाकों में कर्फ्यू जारी है इसे खोलने को लेकर जल्द ही फैसला लिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें – “हम तो भाईचारे के साथ रह रहे थे, मगर फिर भी…” नागपुर हिंसा पर छलका हिंदू युवक का दर्द, बताई आपबीती
यह भी पढ़ें – संघ की प्रतिनिधि सभा को लेकर आई बड़ी जानकारी, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख ने बताया क्या होगा खास?
कमेंट