राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ विधानसभा में आयोजित रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा में आयोजित रजत जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी का अभिवादन ‘जय जोहार’ के साथ किया. उन्होंने छत्तीसगढ़िया ‘सबले बढ़िया’ कहते हुए सभी को रजत जंयती वर्ष की ‘गाड़ा-गाड़ा’ बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में आकर ये मान्यता और भी मजबूत हो जाती है कि छत्तीसगढ़िया ‘सबले बढ़िया’. छत्तीसगढ़ में विकास की असीम संभावनाएं विद्यमान हैं.
राष्ट्रपति मूर्मु ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में 25 वर्षों में कभी भी मार्शल का उपयोग नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ विधानसभा ने श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया है. इस सदन में 19 महिलाएं भी हैं. महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से भी ज्यादा है. छत्तीसगढ़ विस को मातृशक्ति का रूप कह सकते हैं. सभी महिला विधायक महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करें. श्रेष्ठ छत्तीसगढ़ का निर्माण करना है.
छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति की पूरे देश में सराहना होता है- राष्ट्रपति
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा ने समावेशी कल्याण के लिए अनेक विधेयक पारित किए. अंधविश्वास से मुक्ति दिलाने को अहम विधेयक लाया गया. राष्ट्रपति ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की असीम संभावनाएं विद्यमान हैं. यहां के लोक संस्कृति की पूरे देश में सराहना होती है. इंद्रावती, शिवनाथ, महानदी का आशीर्वाद प्राप्त है. छत्तीसगढ़ आधुनिक विकास की दिशा में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से मुझे काफी लगाव है. हम भी रायपुर को अपना ओडिशा का हिस्सा मानते हैं. परिसीमन की सीमा है, लेकिन दिल की कोई दीवार नहीं है. जगन्नाथ जी पूरे विश्व के हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी, अब तक 136 मदरसे किए गए सील
कमेंट