काठमांडू: प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत के साथ संबंध सुधारने को उच्च प्राथमिकता में रखने की बात कही है. उनकी पार्टी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवाद (एमाले) की तरफ से सोमवार (24 मार्च) को जारी एक बयान में कहा गया कि संबंध सुधार के लिए भारत के साथ विभिन्न स्तरों पर लगातार संवाद का प्रयास भी किया जा रहा है.
नेपाल और भारत की मीडिया में प्रधानमंत्री ओली की अपनी पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक में भारत की ओर से राजा के समर्थन में प्रदर्शन करवाने की बात कहते हुए ख़बरें प्रकाशित की गई थी. इस पर अपना विरोध प्रकट करते हुए एमाले के महासचिव शंकर पोखरेल ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में इस तरह की गलत खबरों पर आपत्ति जताते हुए भारत के साथ संबंध सुधार पार्टी और सरकार दोनों की उच्च प्राथमिकता में रहने की बात कही गई है. शंकर पोखरेल ने कहा कि नेपाल और भारत की कुछ मीडिया प्रधानमंत्री ओली और भारत के साथ संबंध को बिगाड़ने में लगे हैं, इसलिए इस तरह की बेबुनियादी और मनगढ़ंत खबरें प्रकाशित की गई है.
एमाले महासचिव ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ओली के नेतृत्व में रही सरकार और एमाले पार्टी दोनों ही भारत के साथ अपने संबंधों को लेकर सदा सजग है और संबंध को और अधिक ऊंचाई तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा है कि संबंध सुधार के लिए भारत के साथ विभिन्न स्तरों पर लगातार संवाद का प्रयास भी किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट