भारत में हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एंटी-सोशल एलीमेंट्स बार-बार मंदिरों को निशाना बनाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर का है. यहां सांगानेर थाना क्षेत्र के प्रताप नगर स्थित वीर तेजाजी मंदिर में असमाजिक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया और मंदिर में तोड़-फोड़ की. बता दें यह घटना प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र में हुई.
इस घटना की जानकारी मिलते ही सर्व समाज के लोगों ने यहां पहुंचकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाए. वहीं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जयपुर-टोंक रोड को जाम कर दिया. करीब 3 घंटे तक रोड जाम रहा. पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक लोगों को समझाया और कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाकर स्थित को नियंत्रित किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया और वहां से खदेड़ दिया. कई नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
हनुमान बेनीवाल ने पुलिस पर लगाए आरोप
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जयपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में लोक देवता वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति खंडित करने के बाद उपजे जन -आक्रोश के बाद एक तरफ जहां जयपुर पुलिस कमिश्नर और आला अफसर आंदोलित लोगो के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता करने को तैयार थे.
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के इशारे पर पुलिस ने RLP कार्यकर्ताओं और जाट समाज सहित विभिन्न समाजों के युवाओं पर जो लाठीचार्ज किया वो निंदनीय है. पुलिस -प्रशासन तत्काल प्रभाव से हिरासत में लिए गए RLP कार्यकर्ताओं सहित अन्य युवाओं को तत्काल रिहा करें. तेजाजी की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मार्च 2025 में इन मंदिरों को भी बनाया गया निशाना
इससे पहले शुक्रवार (28 मार्च) को बिहार के समस्तीपुर में शुक्रवार को एक मुस्लिम युवक ने हिन्दुओं के पूजा स्थल पर हमला किया है. कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में एक मुस्लिम युवक घुस गया और उसने हनुमान जी की मूर्ति तोड़ दी. जैसे ही इस बात की सूचना स्थानीय लोगों को हुई तो उनका गुस्सा फूट गया. सैकड़ों लोग सड़कों पर उतकर नारेबाजी करने लगे.
लखनऊ में नवरात्रि से ठीक पहले (29 मार्च) को लखनऊ के अर्जुनगज इलाके में गाय के बछड़े का सिर काटकर फेंकने का मामला सामने आय़ा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जानबूझकर नवरात्रि में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है.
वहीं राम नगरी अयोध्या में 17 मार्च को कोतवाली नगर क्षेत्र के वजीरगंज क्षत्रिय बोर्डिंग के पास स्थित पीपल के पेड़ के नीचे बने शनिधाम मंदिर में कुछ अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की. उन्होंने मंदिर के टाइल्स को क्षतिग्रस्त कर दिया और 14 किलो का पीतल का घंटा चुरा लिया. इसके अलावा, मंदिर से त्रिशूल भी गायब था, हालांकि पुलिस ने मंदिर से 100 मीटर दूर त्रिशूल बरामद कर लिया.
उत्तराखंड के इसी महीने 3 मार्च को पिथौरागढ़ में नौलियागांव में छुरमल देवता मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई थी. किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर में तोड़फोड़ की और मंदिर में मौजूद देवताओं के स्थापित लिंग अपने स्थान से भी हटा दिए गए. अज्ञात व्यक्ति ने सौर ऊर्जा लाइट भी चोरी कर ली. स्थानीय ग्रामीणों ने अराजक तत्वों को पकड़ने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- बिहार के समस्तीपुर में मुस्लिम युवक ने तोड़ी बजरंगबली की प्रतिमा, आक्रोशित हिन्दुओं का फूटा गुस्सा
कमेंट