26/11 मुंबई आतंकी हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की कई एजेंसियां अमेरिका में है और दोषी राणा को विशेष विमान से भारत ला रही है. अब तहव्वुर राणा के गुनाहों का हिसाब भारत की धरती पर होगा. वहीं इस पूरे मिशन की पल-पल की अपडेट राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल ले रहे है.
खबर यह भी है कि उसे दिल्ली की तिहाड़ जेल या मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जा सकता है. यहां आपको बता दें कि आर्थर रोड जेल वही जेल है जहां कसाब को रखा गया है.
अमेरिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की तहव्वुर की याचिका
बता दें आतंकी तहव्वुर राणा ने अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में भारत प्रत्यर्पण रद्द करने की अर्जी लगाई थी उसने दलील दी थी कि भारत में उसे टार्चर किया जाएगा और जान से मारने की भी संभावना जताई थी. लेकिन अमेरिकी सर्वोच्च न्यायलय ने उसकी याचिका खारिज कर दी थी. राष्ट्रपति ट्रंप ने भी उसके प्रत्यर्पण पर मुहर लगाई है. जिसके बाद राणा के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हुआ था.
कौन है तहव्वुर राणा?
64 साल का तहव्वुर राणा, पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है. अभी वह अमेरिका स्थित लॉस एंजिलिस के मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बद है. वह मुंबई 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड डेविट कोलमैन हेडली का मुख्य सहयोगी है. मुंबई आतंकी हमले में 6 अमेरिकी नागरिक सहित 166 लोग मारे गए थे. राणा ने पाकिस्तानी स्थइत आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को हमले के लिए सहायता प्रदान की थी. जिसक बाद अमेरिका में उसे दोषी ठहराया गया था.
ये भी पढ़ें- 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को US कोर्ट से बड़ा झटका, अमेरिका से भारत होगा प्रत्यर्पित
कमेंट