केंद्र सरकार देश के जरूरतमंद लोगों को बेहतर हेल्थ सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चला रही है. इस योजना के पात्र करोड़ों नागरिक, सरकार की इस सुविधा का लाभ उठाकर से स्वस्थ हो रहे हैं. मोदी सरकार हेल्थ सेक्टर में बड़े स्तर पर ट्रांसफॉर्म के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध नजर आती है. इस आयुष्मान योजना के अंतर्गत ही नेशनल हेल्थ ऑर्थोरिटी एक ‘ABHA’ कार्ड जारी करती है. ABHA का अर्थ है- आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ अकाउंट. यह एक डिजिटल हेल्थ कार्ड होता है. इसमें आप अपनी सेहत से जुड़ी सारी डिटेल डिजिटली रूप से सेव रख सकते है.
आभा कार्ड भारत का कोई भी नागरिक बनवा सकता है. कार्ड बन जाने के बाद आपको आधार कार्ड की तरह ही 14 अंकों का यूनिक डिजिटल हेल्थ आइडेंटिफिकेशन नंबर मिलता है. इस कार्ड में आपके स्वास्थ्य से जुड़ी पूरी हिस्ट्री होती है. PHR एप के माध्यम से आप इसे एक्सेस भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना के तहत इतने मरीजों ने कराया इलाज, जानिए इम्पैनलड हॉस्पिटल्स की पूरी लिस्ट
जिस प्रकार बैंक अकाउंट में आपके पैसे के लेन-देन की जुड़ी सारी जानकारी एक क्लिक पर मिलती है. ठीक उसी प्रकार इस कार्ड में आपकी सेहत से जुड़ा सारा डेटा शामिल होता है. इसे आमतौर पर हेल्थ आईडी भी कहा जाता है. इसका मकसद भारत के सभी नागरिकों का एक कॉम्प्रिहेंसिव डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड तैयार करने है. साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में एफिशिएंसी और अकाउंटेबिलिटी को बढ़ाना है.
ABHA कार्ड के फायदे
– इस डिजिटल कार्ड में आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड को सेव करके रख सकते हैं.
– आपको अपने इलाज से संबंधित डॉक्यूमेंट को संभालकर रखने की जरूरत नहीं है.
– इस कार्ड की मदद से आप 5-10 साल बाद भी जान पाएंगे कि आपने बीमारी के दौरान कौन-सी दवा खाई थी.
– डिजिटल रुप से आपकी सभी पैथोलॉजी रिपोर्ट, डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन और दवाओं का रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा.
– डॉक्टर आपकी हेल्थ आईडी के माध्यम से आपकी हेल्थ हिस्ट्री को देखकर आगे का इलाज चलाएंगे.
– इस कार्ड की मदद से आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी इलाज में भी मदद मिलती है.
– इस कार्ड की मदद से आप अपने मेडिकल रिकॉर्ड को PHR एप के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं.
– इस कार्ड में आप हेल्थ बीमा पॉलिसी को भी एड कर सकते हैं. इससे अस्पताल में बिना पैसा दिए भर्ती होने का लाभ मिलता है.
– इसमें अपलोड सभी मेडिकल रिकॉर्ड पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं. बिना आपकी सहमित से इसे कोई नहीं देख सकता.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना का लेना है लाभ तो ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार… जानिए अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस
कैसे बनाए ABHA Card?
ABHA कार्ड को बनाने के लिए आप आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप का सहारा ले सकते हैं.
1. सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट tps://ndhm.gov.in/’ पर जाना होगा.
2. होमपेज पर आपको ‘Create ABHA Number’ का ऑप्शन दिखाई देगा. उसी पर आपको क्लिक करना है.
3. नया पेज खुलने पर आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दो ऑपशन आपको नजर आएंगे
4. किसी एक ऑपशन को चुनकर उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें.
5. इसके बाद आपका आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर मांगा जाएगा. उसे क्लिक करें और नीचे कैप्चा कोड भरें. इसके बाद सब्मिट कर दें.
6. फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी भरने के बाद एक फॉर्म खुलेंगा. उसे फिल करें.
7. इसके बाद My Acccount वाले ऑपरशन पर जाकर फोटो अपलोड कर दे.
8. सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका आभा कार्ड बन जाएगा.
ABHA Card से सरकारी अस्पताल में ऑनलाइन अपाइंटमेंट
ABHA आईडी के जरिए आप सरकारी अस्पतालों में बिना लाइन के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते हैं. इसकी लिए आपको https://ors.gov.in/orsportal/ जाकर रजिस्ट्रेशन करने होगा. वहीं भविष्य में टेलीमेडिसिन की सुविधा भी भारत के लोग उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- ‘आयुष्मान भारत योजना’ से गरीबों का हो रहा इलाज, हेल्थकेयर सेक्टर में मोदी सरकार की मेगा पहल
कमेंट