भगवान भोलेनाथ के मंदिर देशभर में स्थित है. राजधानी दिल्ली में भी भगवान शिव के कई प्रसिद्ध मंदिर है जहां रोजाना शिवभक्तों का तांता लगा रहता है. दिल्ली के इन मंदिरों में सोमवार को भारी संख्या में लोग अपने आराध्य महादेव के दर्शन करने पहुंचते हैं और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. ऐसे ही मंदिरों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. अगर आप भी अगर दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो भगवान शंकर के इन मंदिरों का दर्शन करना न भूलें.
1. श्री गौरी शंकर मंदिर, चांदनी चौक- पुरानी दिल्ली स्थित चांदनी चौक में भोलेनाथ का यह मंदिर 800 साल पुराना है. यह मंदिर ऐतिहासिक लाल किले के सामने वाली मुख्य सड़क पर मौजूद है. मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्तियां है. यहां रोजाना भक्त, शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए आते हैं. इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां का शिवलिंग भूरे रंग का है और चाँदी के सर्पों ने भोलेबाबा को घेर रखा है.
मान्यता है कि जो भी भक्त यहां मनोकामना मांगते हैं. उनकी हर इच्छा पूरी होती है. मंदिर इतना सुंदर और दिव्य है कि यहां आने वाले श्रद्धालु इसकी भव्यता को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते है. शिवरात्रि पर तो यहां भारी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.
नजदीक मेट्रो स्टेशन- लाल किला (Violet Line), चांदनी चौक (Yellow Line)
2. नीली छतरी मंदिर, यमुना बाजार- नीली छतरी वाला मंदिर, दिल्ली के यमुना बाजार में स्थित है. माना जाता है कि इसे महाभारत काल में बनवाया गया था. इस मंदिर का शांत माहौल आपको अध्यात्मिक चेतना का अनुभव कराता है.
नजदीक मेट्रो स्टेशन- लाल किला (Violet Line)
3. शिव मंदिर, प्रीत विहार- पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में भगवान शिव का यह मंदिर मौजूद है. इसे गुफा वाला मंदिर भी कहा जाता है. यह मंदिर बेहद खुबसूरत है और दिल्ली-एनसीआर के लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध भी है. मंदिर परिसर में एक खूबसूरत पार्क भी है. यहां भक्त भगवान के दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं.
नजदीक मेट्रो स्टेशन- प्रीत विहार (Blue Line)
4. बिरला कानन मंदिर- दिल्ली का ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. यह मंदिर लगभग 200 एकड़ में फैला हुआ है. यहां महादेव की करीब 100 फीट ऊंची मूर्ति के लिए फेमस है. यहां शिव ही नहीं कार्तिकेय, माता पार्वती और अन्य देवताओं मूर्तियां भी हैं. आप यहां भी शिव के दर्शन करने के लिए जा सकते हैं. मंदिर का उद्घाटन 1994 में शिवरात्रि के दिन हुआ था, उस समय के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी वहां मौजूद है.
नजदीक मेट्रो स्टेशन- पटेल चौक (Yellow Line)
5. दुग्धेवर महादेव मंदिर- दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दूधेश्वर नाथ मंदिर मौजूद है. इस मंदिर के इतिहास को रावण काल से जोड़ा जाता है. ऐसा माना जाता है कि रावण के पिता, ऋषि विश्वश्रवा ने यहां तपस्या की थी. श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर अति प्राचीन और ऐतिहासिक है. यह मंदिर हिंडन नदी से कुछ ही दूरी पर स्थित है.
माना जाता है कि यहां स्थापित शिवलिंग स्वयं उत्पन्न हुआ था. इसलिए इसे स्वयंभू मंदिर भी कहा जाता है. आज भी जमीन से तीन फीट नीचे शिवलिंग मौजूद है. क कथा के अनुसार, यहां एक गाय ने एक खास जगह पर दूध गिराया था, जिसके बाद खुदाई में शिवलिंग मिला और मंदिर का नाम दूधेश्वरनाथ पड़ गया. यहां दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से पूजा करने के लिए आते हैं.
नजदीक मेट्रो स्टेशन- शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन (Red Line)
ये भी पढ़ें- दिल्ली के 5 प्राचीन बजरंगबली के मंदिर, यहां दर्शन करने से हर मनोकामना होती है पूरी, आप भी जाकर लें आशीर्वाद
ये भी पढ़ें- दिल्ली के वो प्रसिद्ध मंदिर… जहां जानें से मिलती है आध्यात्मिक शांति, आप भी एक बार जरूर करें दर्शन
कमेंट