एक हिन्दू युवक की हत्या को लेकर दिल्ली का सीलमुपर चर्चा में है. सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 साल के एक लड़के की बेरहमी से गुरुवार (17 अप्रैल) देर शाम चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम कुणाल है, उसकी मौत को लेकर सीलमपुर में तनाव है. यहां गुरुवार रात से ही धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग सड़कों उतरे हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि अब हिन्दू पलायन के पोस्टर लगने लगे हैं.
दरअसल इस घटना में हिंदू-मुस्लिम एंगल आने से मामला और बिगड़ गया है. कुणाल की हत्या से इलाके में हिन्दुओं गुस्सा है. स्थानीय लोगों को कहना है कि कुणाल दूध लेकर आ रहा था, तभी पूरी प्लानिंग से उस पर हमला हुआ. उसके ऊपर गुरुवार शाम करीब पौने आठ बजे हमला हुआ. चाकू से हमले में कुणाल की मौत हो गई. इस घटना के बाद कई हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर ‘हिंदू पलायन कर रहा’, ‘यह मकान बिकाऊ है’, और ‘योगी जी मदद करो’ जैसे पोस्टर लगा दिए हैं.
कुणाल के परिवार वालों का आरोप
कुणाल के परिवार वालों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के 4 से 5 लड़कों ने उनके बेटे की हत्या की है. इस हत्याकांड का डर इस कदर है कि अब इस इलाके के आम लोग अपने घरों के बाहर पलायन के पोस्टर लगाने लगे हैं. सीलमपुर की दीवारें पोस्टर से पट चुकी हैं. रविदास गली की दीवारों पर किसी पोस्टर पर लिखा है- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जी हमारी मदद करें तो किसी पर लिखा है- हमें योगी मॉडल चाहिए यानी बुलडोजर कार्रवाई. हिंदू पलायन कर रहा है, योगी जी मदद करो.
बता दें कि कुणाल हत्याकांड में एक मुस्लिम लड़की का भी नाम सामने आ रहा है. उस लड़की का नाम है जिकरा. मृतक की मां का कहना है कि जिकरा ने एक दिन पहले ही कुणाल को जान से मरवाने की धमकी दी थी.
वहीं, सीलमपुर हत्याकांड पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की भी पैनी नजर है. रेखा गुप्ता ने कहा, ‘मैंने 17 वर्षीय लड़के कुणाल की हत्या के बारे में पुलिस कमिश्नर से बात की है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस काम पर लगी हुई है. न्याय मिलेगा.’
वहीं, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एक्स पर लिखा, ‘सीलमपुर में कुणाल नाम के 17 साल के दलित युवक की हत्या अत्यंत चिंताजनक है. क्षेत्र के लोगों में गुस्सा बहुत ही स्वाभाविक है. मैं रात से ही जिले से लेकर सीनियर पुलिस अधिकारियों से संपर्क में हूं. अधिकांश अपराधी चिन्हित हो गए हैं और बाकी की भी गहन पड़ताल जारी है. अपराधी कहीं भी छुपने की कोशिश करें,जल्द ही गिरफ्तार होंगे और कड़ी सजा मिलेगी. लोगों में रोष स्वाभाविक है,पर क्षेत्र के लोग संयम रखें.’
सांप्रदायिक तनाव के लिए चर्चा में रहता है सीलमपुर
सीलमपुर एक घनी आबादी वाला इलाका है, यहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय दोनों रहते हैं लेकिन यह मुस्लिम बाहुल्य इसका है. यहां पहले भी सांप्रदायिक तनाव चरम पर रह चुका है. सन् 2020 के दिल्ली दंगों के दौरान भी सीलमपुर खूब सुलगा था. फिलहाल तो इलाके में भारी पुलिसबलों की तैनाती की गई है. रास्ते को खुलवा लिया गया है. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है.
कमेंट