कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर अपनी फिरकी की ताकत का लोहा मनवाते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया है. आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता की जीत के नायक सुनील नारायण (3/29) और वरुण चक्रवर्ती (2/39) बने, जिन्होंने मध्य ओवरों में दिल्ली की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी.
कोलकाता ने 9 विकेट पर 204 रन बनाए
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 204 रन बनाए. रहमानुल्लाह गुरबाज (26) और सुनील नारायण (27) ने तेज शुरुआत दी. इसके बाद अजिंक्य रहाणे (26), अंगकृष रघुवंशी (44 रन, 32 गेंद) और रिंकू सिंह (36) ने उपयोगी योगदान दिया. अंत में आंद्रे रसेल ने 17 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया. दिल्ली के लिए मिशेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और विप्राज निगम को 2-2 विकेट मिले.
नहीं चल सके दिल्ली के बल्लेबाज
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. केवल 4 के स्कोर पर पहला विकेट गिरा और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. फाफ डु प्लेसिस (62 रन, 45 गेंद) ने संघर्ष जरूर किया, पर उन्हें अन्य बल्लेबाज़ों का पूरा साथ नहीं मिला. अक्षर पटेल (43 रन) और अंत में विप्राज निगम (38 रन, 19 गेंद) ने कुछ उम्मीदें जगाईं, लेकिन कोलकाता के स्पिन आक्रमण के आगे दिल्ली की पारी 49.2 ओवर में 190 रन पर सिमट गई.
सुनील ने 3 और वरूण ने 2 विकेट लिए
कोलकाता के लिए सुनील नारायण ने तीन और वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट चटकाए. जबकि अनुकूल रॉय, वैभव अरोड़ा और आंद्रे रसल को एक-एक सफलता मिली. कोलकाता की इस जीत के साथ टीम अंक तालिका में मज़बूती से आगे बढ़ी है, जबकि दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लगा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- आतंकवाद पर निर्णायक कार्रवाई की तैयारी में केंद्र सरकार, PM मोदी ने सेना को दी खुली छूट
कमेंट