भारत ने पहलगाम आतंकी हमले की बदला ले लिया है. मंगलवार रात डेढ़ बजे के आसपास भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. बता दें भारत ने बिना सीमा पार किए हैमर, स्कल्प और मिसाइलों से पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी शिविरों पर हमला करके जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत के इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादी ढेर हो गए है.
हमलों में तीनों सेनाओं, भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे. यह हमले केवल भारतीय धरती से किए गए थे.
आतंकवादियों पर की गई इस कार्रवाई के बाद भारत में जश्न का माहौल है. हर कोई भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम कर रहा है. विपक्षी दल भी सरकार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. कहने का तात्पर्य है कि आतंक के खिलाफ भारत की कार्रवाई में पूरा देश एकजुट है. आइए जानते हैं इस एयर स्ट्राइक के बाद भारत के नेताओं ने क्या-क्या प्रतिक्रिया दी.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत माता की जय! वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, “जय हिंद… जय हिंद की सेना.”
भारत माता की जय!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 6, 2025
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय सेना को नमन किया है. उन्होंने कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है. गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
Proud of our armed forces.#OperationSindoor is Bharat’s response to the brutal killing of our innocent brothers in Pahalgam.
The Modi government is resolved to give a befitting response to any attack on India and its people. Bharat remains firmly committed to eradicating…
— Amit Shah (@AmitShah) May 7, 2025
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जय हिंद! ऑपरेशन सिंदूर!” मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत माता की जय!’
आज सच में हमने पहलगाम में जान गंवाने वाले भारतीयोंकी हत्या का बदला लिया। कल आधी रात के बाद पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर जो एयर स्ट्राइक किए, वह हर देशवासी के मन को संतोष देने वाली थे। देश के प्रधानमंत्री आदरणीय @narendramodi जी की दृढ़ता इसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दी। भारत… https://t.co/yCpbQ1jZY0
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) May 7, 2025
राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “मुझे अपनी भारतीय सेना पर गर्व है.”
Proud of our Armed Forces. Jai Hind!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 7, 2025
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द!
मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द! #OperationSindoor
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 7, 2025
वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है.आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है. हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं.
हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं।
जय हिंद, जय भारत।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 7, 2025
अखिलेश यादव ने भी एक्स पर भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, “पराक्रमो विजयते!”
पराक्रमो विजयते! !!!!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 7, 2025
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संक्षिप्त संदेश देते हुए लिखा—”जय हिंद! जय इंडिया!” इस एक पंक्ति के संदेश में उन्होंने न केवल भारतीय सेना के साहसिक कदम की सराहना की, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए इस निर्णायक कदम को भी अप्रत्यक्ष समर्थन दिया.
Jai Hind! Jai India!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 7, 2025
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि भारत की सशस्त्र सेनाओं पर उन्हें गर्व है. अपने सोशल मीडिया संदेश में उन्होंने लिखा कि लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों पर मिसाइल हमले कर भारत ने आतंक के खिलाफ मजबूत कदम उठाया है.
I am proud of the Indian armed forces who have delivered a devastating blow to the terror infrastructures inside Pakistan by precision strikes of our air force. People of India were fuming on the horrific and ghastly killings which took a toll of 26 innocent Indians in Pahalgaon.…
— Adhir Chowdhury (@adhirrcinc) May 7, 2025
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों के परिजनों ने सेना को किया सलाम
कमेंट