पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. सेना ने पाकिस्तान और पंजाब प्रांत में आतंकवादियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. जिसके बाद उन्हें तबाह कर दिया. इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है.
भारत के हमले से घबराए पाकिस्तान ने अपने पंजाब प्रांत में इमरजेंसी घोषित की है. पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ पूरे प्रांत में आपातकाल की घोषणा कर दी है. सरकारी बयान के अनुसार, सभी शैक्षणिक संस्थानों को बुधवार के लिए बंद कर दिया गया है. बता दें भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया है.
पंजाब में हाई अलर्ट
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हाई अलर्ट जारी किया गया है. सभी जिलों की प्रशासनिक इकाइयों को सतर्क किया गया है. साथ डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द की गई. उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया गया है. वहीं सिविल डिफेंस समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को तलब किया है.
पहलगाम हमले का लिया जवाब
भारतीय सशस्त्र बलों ने 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक किए. इसमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ पंजाब का बहावल भी शामिल था. बताया जा रहा है कि इस संगठन से सरगना मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग भी हमले में मारे गए.
बता दें 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. जिसके बाद पीएम मोदी ने आतंकियों को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी.
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडल व्योमिका ने दी जानकारी
कमेंट