पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी अड्डो को तबाह किया है. भारतीय सशस्त्र बलों ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकी के 9 ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है. हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए.
भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. वह सीमा पर बार-बार नापाक हरकत करने से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर जिले में सीमावर्ती गावों को निशाना बनाया है. वहीं, विदेश मंत्रालय ने बताया कि LoC पर पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन से पुंछ में 13 लोगों की जान चली गई. जिले में 44 नागरिकों समेत केंद्र कुल 59 घायल हैं.
13 civilians lost their lives in Poonch, 59 were injured (44 in Poonch) in ceasefire violations along the LoC by Pakistan: XP Division, MEA
— ANI (@ANI) May 8, 2025
जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने आधी रात के बाद गोले और मोर्टार दागकर नागरिक इलाकों को निशाना बनाया. भारतीय सशस्त्र बलों ने भी इस कार्रवाई का प्रभावी ढंग से जवाब दिया. भारत भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है.
पलायन करने पर लोग मजबूर
बता दें पुंछ जिले में पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा सीजफायर का उल्लंघन किया है. पूंछ शहर लगभग खाली हो चुका है. अपने मकानों को लेकर ज्यादातर लोग पलायन करके जा चुके हैं, कई लोग पैदल ही भाग रहे हैं.
भारतीय सेना ने दिया उचित जवाब
सैन्य अधिकारियों के अनुसार, 07-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों से बिना उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इसका उचित जवाब दिया है.
पाकिस्तान ने आधी रात बाद गोले और मोर्टार दागे
जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने आधी रात बाद गोले और मोर्टार दागकर करनाह इलाके में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया. भारतीय सशस्त्र बलों ने बिना उकसावे के की गई इस कार्रवाई का प्रभावी ढंग से जवाब दिया. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान सेना के गोलाबारी शुरू करने के बाद बुधवार को करनाह में अधिकांश नागरिक सुरक्षित ठिकानों में चले गए हैं.
जम्मू और कश्मीर संभाग के कई जिलों में शिक्षण संस्थान बंद
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा कारणों से बुधवार को जम्मू और कश्मीर संभाग के कई जिलों में शिक्षण संस्थान बंद रहे. कुछ में परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं. पूरे कश्मीर में केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए. जिला मजिस्ट्रेट ने कहा, मौजूदा स्थिति को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्रीनगर की समग्र निगरानी में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र , श्रीनगर के उपायुक्त कार्यालय में एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. कश्मीर के 10 जिलों में इसी तरह के नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं.
सीमा से लगे पांच जिलों में सभी परीक्षाएं स्थगित
जम्मू संभाग में सीमा से लगे पांच जिलों में बुधवार को जम्मू, सांबा, कठुआ, पुंछ, राजोरी जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद रहे. इनमें निजी स्कूल भी शामिल रहे. जम्मू विश्वविद्यालय ने प्रस्तावित सभी परीक्षाएं स्थगित दी हैं. इसके अलावा क्लस्टर विश्वविद्यालय, आईआईएम, आईआईटी जम्मू में भी शैक्षणिक गतिविधियां नहीं हुईं. कश्मीर संभाग में श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास, बारामूला, कुपवाड़ा, गुरेज सहित कई जिलों में शैक्षणिक संस्थान बंद रहे. इन जिलों में भी परीक्षा स्थगित कर दी गईं. कश्मीर विश्वविद्यालय की अधिसूचना में 10 मई तक सभी परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणा की गई है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक पर भड़के पाकिस्तान के PM शाहबाज शरीफ, फिर दी गीदड़भभकी
कमेंट