पाकिस्तान के तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज लगातार दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह मौजद रहीं.
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर हमला किया था. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने बताया कि भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है.
बता दें विदेश मंत्रालय ने इससे पहले भी कल यानि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी थी. जिसमें बताया था कि मंगलवार रात 1:05 बजे से 1:30 बजे के बीच 5 मिनट में 9 आतंकी अड्डों को तबाह किया है.
हमारा मकसद आंतकी ठिकानों को तबाह करना- मिस्री
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दो टूक कहा कि हमारा मकसद 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देना है. इसलिए सेना ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया. पाकिस्तान की मिलिट्री हमारा टारगेट नहीं थी.
आतंकियों के जनाजे में सेना क्यों?
विदेश सचिव मिस्री ने पाकिस्तान में मारे गए आतंकवादियों के जनाजे की फोटो दिखाई और पूछा कि पाकिस्तान के आर्मी अफसरों की फोटोज आतंकी (लश्कर-ए-तैयबा कमांडर हाफिज अब्दुल रउफ) के साथ क्यों आई, आतंकवादियों को पाकिस्तानी झंडे में क्यों लपेटा गया था?
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, ".. As far as we are concerned, the individuals eliminated at these facilities were terrorists. Giving terrorists state funerals, maybe a practice in Pakistan…"#OperationSindoor pic.twitter.com/jVkEhxv2lM
— ANI (@ANI) May 8, 2025
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, पाकिस्तान आतंकवाद से पल्ला झाड़ रहा है जबकि वो आतंक का गढ़ है. दुनिया के कई आतंकी हमलों में पाकिस्तान का हाथ रहा है.
‘पाकिस्तान आंतक का हब’
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, दुनिया में पाकिस्तान की पहचान क्या है. मुझे ये याद दिलाने की जरूरत नहीं है. ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था? पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का भी घर है. पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने आतंकवादी समूहों के साथ अपने देश के रिश्ते स्वीकार किए हैं.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, पाकिस्तान को आज जवाब दिया गया है. अगर पाकिस्तान ने फिर हमला किया तो वो अंजाम भुगतेगा. पाकिस्तान की ओर से आगे की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का उचित तरीके से जवाब दिया जाएगा और दिया भी जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारत ने दिया जवाब, भारत ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस रडार सिस्टम किया तबाह
कमेंट