ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई की रात 8 बजे देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 22 मिनट तक भाषण दिया जिसमें पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद पर बात की. भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य और पराक्रम को नमन किया. पीएम ने कहा कि मैं उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं.
उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया के सामने एक्सपोज करते हुए कहा कि दुनिया में कहीं भी आतंकवादी हमला हो, उसकी जडे पाकिस्तान से ही जुड़ी होती है. पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को केवल स्थगित किया है. पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन लिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
आइए जानते 10 प्वाइंट में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा
- आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.
- ऑपरेशन ‘सिंदूर’ न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है.
- आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए.
- पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया.
- ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है. एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है.
- निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है.
- टैररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है.
- पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं. वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा.
- टैरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते. टैरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते.
- पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता. पाकिस्तान से बात होगी तो टेरेरिज्म पर होगी. पाकिस्तान से बात होगी तो PoK पर होगा.
ये भी पढ़ें- LIVE: खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा, पाकिस्तान से बात अब आतंकवाद और PoK पर ही होगी- PM मोदी
कमेंट