26 फरवरी का ये दिन कौन भूल सकता है. आज ही के दिन 5 साल पहले 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा आंतकी हमले का बदला लिया गया था. दरअसल, 14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले पर हमला कर दिया था. इस हमले में कुल 40 जवान बलिदान हो गए थे. इस हमले के महज 12 दिनों बाद ही 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की. इस एयर स्ट्राइक में भारतीय वायुसेना ने आतंकियों के कई ठिकानों पर बम गिराए थे, जिससे आतंकियों के ठिकाने तहस-नहस हो गए थे. भारतीय वायुसेना के इस हमले में कुल 300 से भी अधिक आतंकियों के मरने की जानकारी सामने आई थी. हालांकि, बालाकोट एयर स्ट्राइक के 5 ऐसे सच हैं, जिसको आज भी पाकिस्तान स्वीकार नहीं करता है. आइये जानते हैं आखिरी कौन से वो 5 सच हैं, जिसको पाकिस्तान स्वीकार करने से डरता है
1- पाकिस्तान नहीं स्वीकार करता 300 एक्टिव मोबाइल वाली बात
26 फरवरी 2019 को हुए बालाकोट एयर स्ट्राइक से कुछ समय पहले हमले वाले जगह पर करीब 300 मोबाइल फोन एक्टिव थे, नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (NTRO) ने इस बात की पुष्टि भी की थी लेकिन पाकिस्तान ने इस सच को आज तक स्वीकार नहीं किया है.
2- मिराज-2000 का फार्मेशन देख घबरा गई थी पाकिस्तानी सेना
पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायु सेना ने 12 मिराज-2000 से रात के करीब 3 बजे पाकिस्तान सीमा में जाकर बालाकोट पर बम बरसाने शुरू कर दिए थे. मिराज-2000 को देखकर पाकिस्तान ने अपने 2 F-16 लड़ाकू विमान उड़ाए थे लेकिन मिराज-2000 का फार्मेशन देखकर ये वापस लौट गए थे. पाकिस्तान इस बात को स्वीकार की हिम्मत आज तक नहीं जुटा पाया.
3- युद्ध के डर से कांप रहे थे इमरान खान
पाकिस्तान के आतंकियो के खिलाफ पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फिर एयर स्ट्राइक की खबर के बीच उस वक्त पाकिस्तान के पीएम इमरान खान घबरा गए थे. इमरान खान को डर था कि कहीं भारत पाकिस्तान पर हमला न कर दे. पाकिस्तान की संसद में भी इस बात को उठाया गया लेकिन बाद में उनकी सरकार ने इस बात से मुंह फेरते हुए साफ-साफ इनकार कर दिया था.
4- कमांडर अभिनंदन को छोड़ने पर मजबूर हो गई थी पाकिस्तानी सरकार
बालाकोट एयर स्ट्राइक से बौखला कर पाकिस्तान ने 27 फरवरी 2019 को F-16 लड़ाकू विमानों से भारत के खिलाफ हवाई हमला किया था. जिसका भारतीय वायुसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था और इस दौरान भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में कमांडर अभिनंदन का लड़ाकू विमान मिग-21 पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में क्रैश लैंड हो गया था. जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया था. लेकिन भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बनाते हुए अभिनंदन को ना छोड़ने पर 9 मिसाइलें दागने की धमकी दी थी. इस धमकी से डरकर इमरान खान सरकार को झुकना पड़ा था और 48 घंटे के अंदर ही अभिनंदन को छोड़ना पड़ गया था. लेकिन डरने वाली इस सच्चाई को पाकिस्तान नहीं मानता.
5- हमले के बाद बालाकोट की साफ-सफाई
बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने रातों-रात साफ-सफाई करवा दी और सारे शवों को उस क्षेत्र से हटवा दिया था ताकि दुनिया को लगे की पाकिस्तान में आतंकी नहीं थे. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने इंटरनेशनल मीडिया को बुलाकर ये दिखाने की कोशिश भी की थी कि भारत ने जंगलों में हमला किया है, जिससे बस कुछ घर तबाह हुए हैं.
कमेंट