कोलकाता: सीबीआई ने संदेशखाली केस के मुख्य आरोपी और तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता शाहजहां शेख के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा जोड़ी है. सीबीआई ने शुक्रवार को संदेशखाली में शाहजहां के घर समेत कई जगहों की तलाशी ली. इसके बाद केस में धारा 307 जोड़ी.
सीबीआई ने कहा है कि पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हमले के मामले की जांच में फॉरेंसिक टीम की मदद ली गई. साक्ष्य जुटाए गए. साक्ष्यों से पता चलता है कि उसने 28 बार कॉल किया. इसके बाद हजारों लोगों ने ईडी अधिकारियों पर हमला किया.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हाई कोर्ट के आदेश पर केस की जांच सीबीआई ने शुरू की. अगले दिन संदेशखाली घटना पर तीन एफआईआर दर्ज कीं. उनमें से एक ईडी की शिकायत पर आधारित एफआईआर है. बाकी दो में से एक राज्य पुलिस की शिकायत पर आधारित है और दूसरी राशन वितरण में अनियमितता के आरोपों पर आधारित है. हाई कोर्ट की सख्ती के बाद आखिरकार 55 दिन बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. अदालत की दखल के बाद उसे सीबीआई को सौंपा गया है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट