PM Modi Varanasi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक प्रदेशों के दौरे पर रहकर जनता को विकास परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं. इसी क्रम में आज (शनिवार) को पीएम पश्चिम बंगाल से सीधे उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे. ये न केवल उनका संसदीय क्षेत्र है बल्कि वो जाते भी रहते हैं. पीएम ने वाराणसी पहुंचते ही भव्य रोडशो किया. इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जोकि वायरल हो रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से भी इसे काफी जरूरी माना जा रहा है साथ ही इसे सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिला.
चुनावों से पहले मिशन मोड में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनावों 2024 से पहले अपनी कमर कस ली है. इसी का नतीजा है कि उन्होंने एक दिन में चार राज्यों का दौरा पूरा किया है. वाराणसी के रोड शो की वीडियों देखकर ही पता चल रहा है कि वहां की जनता उनका बेसब्री से इंतजार कर रही थी. बता दें कि इससे पहले पीएम दो दिवसीय दौरे पर असम में थे. वहीं आज उन्होंने असम से अपने दौरे की शुरुआत कर अरुणाचल प्रदेश होते हुए पश्चिम बंगाल और फिर उत्तर प्रदेश के अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. चुनावों में उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद उनकी यह पहली यात्रा है.
पश्चिम बंगाल में विपक्ष पर गरजे पीएम
आज के दौरे में पीएम पश्चिम बंगाल पहुंचे जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. इस महीने में यह प्रधानमंत्री की तीसरी पश्चिम बंगाल यात्रा थी. उन्होंने इस बीच सिलीगुड़ी में 4500 करोड़ रुपये से ज्यादा की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया और साथ ही विपक्ष पर भी प्रहार किया.
लोकसभा चुनवों से पहले संदेशखाली के मामले को लेकर बीजेपी भी टीएमसी पर बजानबाजी कर रही है. बीजेपी के मुताबिक उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तरी पश्चिमी बंगाल में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद अब लोकसभा के लिए भी पकड़ बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
कमेंट