उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पिछले माह एक आत्मघाती हमले में मारे गए चीनी इंजीनियरों में एक महिला भी शामिल थी. इतना ही नहीं जिस वाहन से जा रहे थे, वह न तो बुलेट प्रूफ और न ही बम-प्रूफ था. पुलिस रिपोर्ट में यह बात कही गयी है. अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सुदूर बेशाम क्षेत्र में 26 मार्च को हुए एक आत्मघाती बम हमलावर ने चीनी अभियंताओं के एक काफिले को निशाना बनाया था. इन अभियंताओं को एक बस से उसी प्रांत के कोहिस्तान जिले में डासू पनबिजली केंद्र के निर्माण स्थल पर ले जाया जा रहा था. इस हमले में पांच चीनी नागरिकों एवं उनके पाकिस्तानी चालक की जान चली गयी थी.
रविवार (7 अप्रैल ) को पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि इस हमले में जान गंवाने वाले पांच चीनी नागरिकों में एक महिला इंजीनियर भी थी. जानकारी के मुताबिक इस संबंध में संघीय सरकार को पुलिस ने जो रिपोर्ट भेजी है, उसमें कहा गया है कि इस हमले में जिस बस को निशाना बनाया गया था, वह काराकोरम राजमार्ग पर एक अन्य बस से 15 फुट की दूरी पर जा रही थी तथा आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोटकों से लदे वाहन को चीनी अभियंताओं को लेकर जा रही इस बस में टकरा देने से वह 300 फुट गहरी खाई में गिर गयी.
पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी यात्रियों को लेकर जा रही यह बस न तो ‘बुलेट प्रूफ’ थी और न ही ‘बम प्रूफ’. उसमें कहा गया है कि चीनी नागरिकों को ले जा रही बसों में सीसीटीवी लगे थे. पुलिस ने आत्मघाती बम हमलावर द्वारा इस्तेमाल में लाये गये वाहन के टुकड़े बरामद किये हैं. पुलिस की इस तरह की यह दूसरी रिपोर्ट है.
एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना की एक जांच रिपोर्ट में ‘लापरवाही’ की बात सामने आने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया था.
सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने कहा, प्रधानमंत्री ने हाजरा संभाग के क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी, ऊपरी कोहिस्तान और निचले कोहिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी, डासू पनबिजली परियोजना के सुरक्षा निदेशक, खैर पख्तूनख्वा की विशेष सुरक्षा इकाई के कमांडेंट के खिलाफ 15 दिनों में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
शरीफ ने शुक्रवार को सभी पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों को देश में विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों के वास्ते अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.
इस बीच चीन ने भी इस हमले को लेकर चिंता जतायी और पाकिस्तान में विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा की मांग की.
यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आत्मघाती हमला, 5 चीनी इंजीनियरों समेत 6 की मौत
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट