अमेरिका की टाइम मैगजीन ने 2024 के विश्व के सबसे प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट जारी की है. इसमें भारत की तीन कंपनियां भी शामिल है. टाइम की शीर्ष 100 प्रभावशाली कंपनियों में जगह बनाने वाली भारतीय कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और टाटा ग्रुप शामिल हैं.
टाइम मैगजीन ने अपनी इस लिस्ट को 5 कैटगरी में विभाजित किया है, जिसमें लीडर्स, डिसरप्टर्स, इनोवेटर्स, पायनियर्स और टाइटन्स शामिल हैं. रिलायंस और टाटा ग्रुप को टाइटन्स कैटेगरी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को पायनियर्स कैटेगरी में जगह मिली है. इन पांचों कैटेगरी में 20 कंपनियां शामिल है.
अमेरिका की इस प्रतिष्ठित मैगजीन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को ‘इंडियाज जगरनॉट’ का टाइटल दिया है. इस लिस्ट को शेयर करते हुए टाइम मैगजीन ने रिलायंस के बारे में लिखा है कि इसकी शुरुआत कपड़ा और पॉलिएस्टर कंपनी के रूप में हुई, जो आज दुनिया की टॉप कंपनियों में शुमार है. साथ ही ये भी लिखा है कि यह भारत की सबसे वैल्युएबल कंपनी भी है.
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज आज एनर्जी, रिटेल और टेलीकॉम समेत कई कारोबार कर रही है. इससे पहले साल 2021 में रिलायंस समूह की जियो प्लेटफॉर्म्स ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी. जो की भारत की प्रमुख डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर और टेक कंपनी है.
मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में रिलायंस और डिज्नी के बीच हुए 8.5 अरब डॉलर के समझौते का भी जिक्र किया है. उसका मानना है कि इस डील से रिलायंस की स्ट्रीमिंग सेक्टर में मजबूत पकड़ हो जाएगी.
आपको बता दें कि इस लिस्ट में टाटा ग्रुप भी शामिल है. जो कि भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है. टाटा ग्रुप के पोर्टफोलियो की बात करें तो इसमें स्टील, सॉफ्टवेयर, केबल, नमक, अनाज, रिटेल, घड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर व्हीकल, पावर, फैशन और होटल तक फैला हुआ है. इसके साथ ही टाटा ग्रुप की टेक कंपनी ने एआई और सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी निवेश किया है. तो वहीं यह आईफोन असेंबल करने वाली पहली भारतीय कंपनी भी बन गई है.
टाइम मैगजीन की लिस्ट में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी अपना स्थान बनाया है. यह दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी है. सीरम हर साल 3.5 अरब खुराक बनाती है. कोरोना काल में कंपनी ने करोड़ों लोगों के लिए वैक्सीन की खुराक बनाई थी.
कमेंट