कनाडा और भारत के बीच लगातार रिश्ते खराब हो रहे हैं. कनाडा ने हाल ही में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बता डाला था. कनाडा भारत के विरोध में अक्सर बेसिर-पैर बातें करता रहता है और अब कनाडा के संसद भवन में आतंकी हरदीप की पहली बरसी पर 2 मिनट का मौन रखा गया है.
कनाडा और चरमपंथी एक्सट्रीमिस्ट के बीच ये रिश्ता कई दशकों से चला आ रहा है. पिता की तरह ही वर्तमान कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अलगाववादियों का सपोर्ट करते हैं. बता दें कि जब पियरे ने दूसरी बार पद संभाला था तो उस दौरान भारत में खालिस्तानी आंदोलन तेज हो गया था. जिसके बाद भारत की सख्ती से डरे हुए चरमपंथी भारत से भागकर कनाडा में बसने लगे और धीरे-धीरे कनाडा सरकार तक में अपनी पैठ जमा ली.
उस दौर में पंजाब में आतंक मचाए हुए इन अलगाववादियों को रोकने के लिए सरकार ने ऑपरेशन ब्लू स्टार को अंजाम दिया था. जिसके बाद कुछ अलगाववादी दल कनाडा चले गए और वहीं से कनिष्क प्लेन ब्लास्ट की योजना बनाई. जिसमें 329 लोगों की मौत हुई जिसको ऑपरेशन ब्लू स्टार की जवाबी कार्रवाई की तरह देखा गया था. लेकिन कनाडाई सरकार ने उस पूरे मामले पर लीपापोती कर दी थी.
कनाडा में सिख कैसे बने ताकतवर?
बता दें कि 1960 के दशक में कनाडा में लिबरल पार्टी की सरकार सत्ता में आई. सत्ता में आने के बाद उसे मैनपावर की जरूरत पड़ी तो उसने हिंदुस्तान से मैनपावर बढ़ाने की कोशिश की. फिर क्या था उसने भारतीयों के लिए वीजा नियमों में काफी ज्यादा ढील दे दी और उसके बाद पंजाब से काफी संख्या में सिख कनाडा पहुंच गए. वहीं ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद कुछ चरमपंथी भी कनाडा चले गए और फिर उन्होंने बाकी सिखों की सोच पर भी असर डालने शुरू कर दिए.
कनाडा में सिखों की बढ़ती आबादी को देखते हुए ट्रूडो सीनियर उन्हें अपना वोट बैंक बना लिया और फिर ba हर उस तरह के कामों से बचने लगे जिससे अलगाववादी नराज होते हों और उनके ये कदम भारत के खिलाफ जाता था.
कुछ इसी तरह वर्तमान सरकार भी कनाडाई सिखों के भरोसे सत्ता में है. 2019 के चुनाव में जस्टिन ट्रूडो की पार्टी यानी लिबरल पार्टी बहुमत से 13 सीट पीछे थी. तब उन्हें न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने सपोर्ट दिया था. जिसका लीडर चरमपंथी जगमीत सिंह धालीवाल है. जिसके वजह से ट्रूडो के पास एंटी-इंडिया आवाजों को नजरअंदाज करना ही एकमात्र विकल्प है.
यह भी पढ़ें-चीन ने फिर किया गलवान जैसी हरकत, फिलीपींस नौसेना पर हथौड़े और चाकू से किया हमला
कमेंट