नया महीना जुलाई अपने साथ कई बदलाव भी लेकर आया है. आज यानि 1 तारीख से कई चीजों की कीमतों में बदलाव हो रहा है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर होगा. आइए जान लेते हैं ऐसे ही बदलावों के बारे में
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने बढ़ाई कीमत
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी की गाड़ियां आज से 1500 रूपये तक महंगी हो जाएंगी. कंपनी ने कुछ चुनिंदा वाहनों की एक्स-शोरूम कीमतों को 1,500 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि कमोडिटी प्राइस में बढ़ोतरी के चलते उन्हें बढ़ोत्तरी करनी पढ़ी है.
2 प्रतिशत महंगी हुई टाटा मोर्टस की गाड़ियां
वहीं टाटा मोटर्स ने भी अपनी गाड़ियों के रेट बढ़ा दिए हैं और अब कंपनी की गाड़ियां 2 प्रतिशत महंगी मिलेंगी. अलग-अलग मॉडल और वैरिएंट के अनुसार बढ़ोतरी अलग-अलग है. कंपनी ने बताया कि लागत में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है.
31 रूपये घटे कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है. 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 31 रुपए तक सस्ता हो गया है. राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम अब 30 रुपए घटकर 1646 रुपए हो गए हैं. पहले इसकी कीमत 1676 रूपये थी. लेकिन 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
सिम चोरी होने पर 7 दिन में मिलेगी नई सिम
वहीं सरकार ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) और सिम स्वैप से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. अब सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर अब आपको नया सिम लेने के लिए एक सप्ताह का वेट करना पड़ेगा. पहले सिम कार्ड तुरंत स्टोर से मिल जाता था. लेकिन अब MNP नियम में बदलाव के बाद अगले सात दिन के बाद ही आपको नया सिम कार्ड मिलेगा.
वोडाफोन, जियो और एयरटेल के रिचार्ज होंगे महंगे
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे करने का ऐलान किया है. जियो, एयरटेल के प्लान 3 जुलाई से महंगे होंगे जबकि वोडाफोन के नए प्लान 4 जुलाई से लागू होंगे. बात जियो की करें तो जियो ने अपने बेसिक प्लान की कीमत 155 रुपए से बढ़ाकर 189 रुपए कर दी है. इसी तरह एयरटेल का 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए में मिलेगा. VI का भी 179 रुपए वाला सबसे सस्ता प्लान 199 रुपए में मिलेगा.
कमेंट