नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए ने NEET-UG री-एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. दरअसल एनटीए ने 1563 स्टूडेंट्स को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया था, और 23 जून को परीक्षा आयोजित कराई थी. जिसके बाद आज 1 जुलाई को उनके रिजल्ट की घोषणा की गई है.
NEET UG 2024 री-एग्जाम के लिए उपस्थित होने वाले छात्र NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
दोबारा क्यों कराई गई परीक्षा?
दरअसल नीट- यूजी परीक्षा में धांधली की बात सामने आई है और एनटीए की साख पर भी सवाल खड़े हुए है. अब ये परीक्षा जांच के दायरे में हैं. सीबीआई हर पहलु से पेपर लीक की जांच कर रही है. वही बता दें एनटीए ने कोर्ट में बताया था कि छात्रों को ‘समय की हानि’ के कारण NEET UG परीक्षा में ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, जिस पर सवाल खड़े हो गए, इसके बाद एनटीएन ने ग्रेस मार्क्स के मामले को रद्द करते हुए इन छात्रों की दोबारा परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था.
813 छात्रों ने दिया था री-एग्जाम
एनटीए की ओर से दोबारा कराई गई परीक्षा में 1,563 छात्रों में से केवल 813 ने ही परीक्षा दी. शेष 48 फीसदी उम्मीदवारों ने ग्रेस मार्क्स को छोड़कर अपने ओरिजिनल स्कोर का विकल्प चुना है. अब काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी.
ये भी पढे़-लोकसभा में आज हंगामे के आसार, NEET पेपर लीक और ईडी कार्रवाई पर विपक्ष के तेवर आक्रामक
ये भी पढे़-तीन नए क्रिमिनल लॉ आज से लागू, न्याय व्यवस्था से लेकर आम आदमी पर क्या पड़ेगा असर, जानिए
कमेंट