भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. उन्होंने फाइनल में एंट्री कर ली है और भारत के लिए चौथा मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हरा दिया. विनेश का पहला पीरियड काफी फंसा हुआ रहा, जिसमें कोई भी पूरी तरीके से हावी नहीं दिखा. हालांकि इस दौरान विनेश ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. फिर दूसरे पीरियड की शुरुआत में विनेश ने लगातार 2-2 पॉइंटस की बढ़त हासिल करते हुए 5-0 की बढ़त हासिल कर ली. अब कल यानि 7 अगस्त को विनेश फोगाट फाइनल मुकाबला खेलेंगी. फाइनल में विनेश फोगाट की टक्कर US रेसलर सारा से होगी.
विनेश फोगाट ओलंपिक की महिला कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर भी बन गई हैं. उन्होंने देश के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है साथ ही उनके पास गोल्ड मेडल जीतने का भी सुनहरा मौका है.
बता दें विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार 3 गोल्ड जीते हैं. उन्होंने यह गोल्ड 2014 ग्लास्गो, 2018 गोल्ड कोस्ट और 2022 बर्मिंघम गेम्स में जीते थे. इसके अलावा विनेश ने 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में भी गोल्ड अपने नाम किया था. एशियन चैम्पियनशिप 2021 में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें- प्रोटेस्ट से प्रधानमंत्री के इस्तीफे तक… शेख हसीना ने भी इसी तरह गिराई थी खालिदा जिया की सरकार
ये भी पढ़ें- आपदा से उबरा उत्तराखंड, 15 हजार यात्रियों की बचाई जान, देवदूत बनी रेस्क्यू टीम
कमेंट