कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर केस के मुख्य आरोपी का अब पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. कोर्ट ने सीबीआई को पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की परमिशन दे दी है. बता दें इससे पहले आरोपी संजय रॉय का साइकोलॉजीकल ऑटोप्सी टेस्ट कराया था. जिसमें आरोपी के मानसिक रूप से ठीक होने स्थिति का पता लगाया गया. अब पॉलीग्राफी टेस्ट से पता चल सकेगा कि आखिरी आरोपी कितनी झूठ और कितनी सच बोल रहा है. इससे ये भी मालूम होगा कि आरोपी ने इस घटना को अंजाम अकेले दिया था या उसके साथ कोई और भी था.
खबर ये भी है कि सीबीआई आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का भी पॉलीग्राफी टेस्ट कराना चाहती है. सीबीआई सूत्रों का कहना है कि संदीप घोष के बयान में कई गड़बड़ियां पाई गई हैं. पीड़िता के परिवार द्वारा दिए गए बयान और आरजी कर अस्पताल के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष के बयान अलग हैं. सीबीआई ने संदीप घोष से दोबारा पूछताछ करने के बाद उसके कई बयान दर्ज किए हैं. ऐसे में हो सकता है कि संदीष घोष का भी पॉलीग्राफी टेस्ट कराया जाए.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन का बड़ा दांव, किसानों के 2 लाख रूपये तक लोन माफ करने का किया ऐलान
ये भी पढ़ें- देश के 20वें थलसेनाध्यक्ष जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन का चेन्नई में निधन
कमेंट