खालीस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से सोमवार को एक धमकी भरा वीडियो जारी किया गया था, जिसमें उसने 1-19 नवंबर के बीच लोगों से एयर इंडिया की उड़ानों में सफर न करने की बात कही थी. अब विदेश मंत्री की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सोमवार शाम को कहा कि खालीस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से दी गई धमकी के बारे में उन्हें ठीक से कोई जानकारी नहीं है.
उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह विमनों को बम से उड़ाने की 100 से ज्यादा धमिकियां दी गई, जिसमें एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के फ्लाइट्स भी शामिल हैं. खालीस्तानी आंतकी पन्नू की ओर से नई धमकी भारतीय पैसेंजर उड़ानों को बम से उड़ाने की बढ़ती धमकियों के बाद आई है. जब इन धमकियों को बारे विदेश मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले भी हमारे सांसद, हमारे राजनायिकों, उच्चायोगों, हमारी एयरलाइनों और हमारे नेताओं को धमकियां दी जाती रही हैं.
उन्होंने कहा कि हालांकि मुझे आज किसी भी स्पेशल थ्रेट की जानकारी नहीं है. उन्होंने धमकी वाला सवाल टाल दिया, लेकिन विदेश मंत्री ने कनाडा पर निशाना साधा. एस जयशंकर ने कहा कि इस तरह की जो धमकियां दी जाती हैं उसमें चतुराई होती है. कनाडा सरकार इसे कहती है कि ये अभिव्यक्ति की आजादी है. लेकिन मेरा उनसे सवाल है कि अगर आपको इस तरह की धमकियां दी जाती हैं तो क्या आप इसे हल्के में लेगें. उन्होंने कहा कि आपकी एयरलाइन, आपकी संसद और आपकी राजनायिकों को धमकियां मिल रही हैं, तो ये बड़ी दिक्कत है.
ये भी पढ़ें: वक्फ बिल पर JPC की बैठक में हंगामे के बाद एक्शन, TMC सांसद कल्याण एक दिन के लिए निलंबित
कमेंट