Maharashtra Bitcoin Scam: सीबीआई ने बुधवार को 6,600 करोड़ रुपये के कथित महाराष्ट्र ‘बिटकॉइन घोटाला’ मामले की जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ये दोनों मामले में मास्टरमाइंड हैं. वहीं एक अन्य आरोपी को एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जांच एजेंसी की जांच शुरू हुई.
सीबीआई ने इस केस में मास्टरमाइंड दो संदिग्धों अमित भारद्वाज और अजय भारद्वाज को एफआईआर में नामित किया है. अमित की पहले हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. वहीं अजय एक भगोड़ा है. उसकी कई एजेंसियों को तलाश है. सीबीआई ने मामले के एक अन्य आरोपी गौरव मेहता को समन भेजकर उसे भी जल्द से जल्द जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है.
शुरुआत में, ईडी ने निवेशकों को धोखा देने के आरोप में भारद्वाज बंधुओं के खिलाफ दिल्ली, पुणे और कुछ अन्य स्थानों पर एफआईआर दर्ज की थी. ईडी ने महाराष्ट्र पुलिस की ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) में दर्ज मामले के आधार पर केस दर्ज किए और फिर जांच शुरू की.
बता दें कि भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पर पूर्व पुलिस आयुक्त और एक डीलर के साथ मिलकर अवैध बिटकॉइन लेनदेन में शामिल होने की साजिश रचने और महा विकास अघाड़ी के पक्ष में चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया.
साथ ही भाजपा सांसद ने एक ऑडियो क्लिप भी चलाई थी. इस पूरे प्रकरण के एक दिन बाद अब मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. वहीं सुप्रिया सुले ने भाजपा के आरोप से इनकार करते हुए कहा कि रिकॉर्डिंग में उनकी आवाज नहीं थी और उन्होंने भाजपा पर “घटिया राजनीति” करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा को इस बारे में नोटिस भेजा है.
कमेंट