नोएडा: अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत सात सौ से ज्यादा किसानों को दलित प्रेरणा स्थल से पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. सभी किसानों को गिरफ्तार कर सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन ले जाया गया. मौके पर 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं. मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस दौरान किसान लोग जय जवान, जय किसान के नारे लगाते रहे. किसान नेताओं का कहना है कि अब आंदोलन और भी ज्यादा उग्र हो सकता है. पुलिस किसानों को अपने साथ पुलिस लाइन ले गयी, जिसके बाद किसान संगठनों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने सिसौली में आपातकालीन बैठक बुलाई है.
किसानों को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की 163 के उल्लंघन पर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस प्रशासन का कहना है कि शहर में बीएनएस की धारा 163 लगी हुई है, जिसके उल्लंघन पर किसानों को गिरफ्तार किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंदोलन के दौरान नोएडा पुलिस सभी किसानों को उठाकर ले गई. पुलिस के इस कदम के बाद भारतीय किसान यूनियन में आक्रोश पैदा हो गया है. बता दें भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान किया कि मंगलवार शाम 4 बजे सिसौली (मुजफ्फनगर) में एक आपातकालीन पंचायत बुलाई गई थी,जिसमें किसानों से अधिकतम संख्या में पहुंचने की अपील की गई.
उधर, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि देश का किसान कमजोर नहीं है. यह मीटिंग नोएडा में होगी. हम बातचीत कर फिर बैठक करेंगे. किसानों को जहां लेकर जाया गया है, हम भी वहीं चले जाएंगे. अगले 2 घंटे में हम भी नोएडा पहुंच रहे हैं. हमको भी गिरफ्तार करो या फिर बातचीत करो.
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता सुनील प्रधान ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. मांगें पूरी नहीं होने पर दिल्ली कूच की तैयारी की गई, लेकिन अधिकारियों ने 7 दिन का समय मांगा. इस दौरान किसानों ने फैसला लिया कि रास्ते में दलित प्रेरणा स्थल में अब आगे 7 दिनों तक आंदोलन किया जाएगा. वहां से अब पुलिस ने जबर्दस्ती किसानों को उठा लिया है. सभी को गिरफ्तार कर ले जाया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढें- बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ आया अमेरिका से बयान, कहा- आ रहे हैं ट्रंप
कमेंट