नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से 21 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर रहेंगी. वो इस दौरान सिकंदराबाद के बोलारम में राष्ट्रपति निलयम में ठहरेंगी.
President Droupadi Murmu to visit Andhra Pradesh and Telangana from December 17 to 21, 2024
The President will grace the convocation ceremony of AIIMS, Mangalagiri, Andhra Pradesh
Read here: https://t.co/7MuT1TYcOl@rashtrapatibhvn
— PIB India (@PIB_India) December 16, 2024
राष्ट्रपति भवन के बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति 17 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के मंगलगिरी में एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. 18 दिसंबर को सिकंदराबाद के बोलारम में राष्ट्रपति निलयम में विभिन्न पहलों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगी. 20 दिसंबर को सिकंदराबाद के रक्षा प्रबंधन कॉलेज को राष्ट्रपति कलर प्रदान करेंगी. वो शाम को राज्य के गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षाविदों आदि के लिए राष्ट्रपति निलयम में एट होम रिसेप्शन की मेजबानी करेंगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- राजस्थान की भजनलाल सरकार का एक साल पूरा, ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम में शामिल होंगे PM मोदी
ये भी पढ़ें- लोकसभा में आज पेश होगा ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल, बीजेपी ने सांसदों को जारी किया व्हिप
कमेंट