कोलकाता: केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और पश्चिम बंगाल औषध नियंत्रण निदेशालय की संयुक्त जांच में कोलकाता में एक थोक विक्रेता के ठिकाने से 6.6 करोड़ रुपये की नकली दवाइयां जब्त की हैं. जांच के दौरान थोक विक्रेता फर्म ‘केयर एंड क्योर फॉर यू’ की मालिक एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई सीडीएससीओ के पूर्वी क्षेत्र के औषध निरीक्षक द्वारा की गई, जिसकी पुष्टि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है.
छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में कैंसर, मधुमेह और अन्य बीमारियों की दवाइयां मिलीं, जिन पर विभिन्न देशों जैसे आयरलैंड, तुर्की, अमेरिका और बांग्लादेश में निर्मित होने का लेबल था. हालांकि, इन दवाओं के भारत में आयात का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिससे इन्हें नकली घोषित किया गया. जांच टीम को खाली पैकेजिंग सामग्री भी मिली, जिससे इन दवाओं की प्रामाणिकता पर और सवाल खड़े हो गए.
जब्त की गई दवाओं की कुल बाजार कीमत लगभग 6.6 करोड़ रुपये आंकी गई है. इन दवाओं के नमूनों को गुणवत्ता परीक्षण के लिए भेजा गया है, जबकि शेष मात्रा को सीडीएससीओ की सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया है.
मंगलवार को अदालत ने गिरफ्तार महिला को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और आगे की पूछताछ की अनुमति दी है. मामले की गहन जांच जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस कार्रवाई को नकली और घटिया दवाओं के प्रसार के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा बताया है. मंत्रालय ने कहा कि यह कदम जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘यह वर्ष राज्य के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा…’ मणिपुर हिंसा पर CM एन. बिरेन सिंह ने मांगी माफी
ये भी पढ़ें- संस्कृत विद्वान फिलिओजैट का 89 वर्ष में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
कमेंट