Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले चुनाव आयोग ने मतदातओं की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार दिल्ली में वोट देने वाले वोटर्स की संख्या कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 है. बता दें, चुनाव आयोग ने दिल्ली वोटर्स के लिस्ट उस समय समय जारी की है जब दिल्ली में लिस्ट से वोटर्स के नाम हटाने का विवाद चल रहा है.
चुनाव आयोग का कहना है कि इस बार दिल्ली में वोटर्स की संख्या करीब 1.55 करोड़ से ज्यादा हो सकती है. जिसमें महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952, पुरुष वोटर्स की संख्या 83,49,645 और थर्ड जेंडर की संख्या 1261 है.
दरअसल अभी कुछ दिनों पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के खिलाफ आरोप लगाए थे. केजरीवाल का कहना था कि भाजपा वोटर्स लिस्ट से मतदाओं के नाम हटाने के लिए आर्जियां दाखिल कर रही है.
पूर्व सीएम केजरीवाल के इस आरोप का जवाब देते हुए बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंन्द्र सचदेवा ने कहा कि मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटाने के लिए अर्जियां असल में तो आम आदमी पार्टी कर रही है. उन्होंने दावा किया है कि यह साजिश AAP की है. AAP ने नेवी वाइस एडमिरल संजय भल्ला, लोकसभा सेक्रेटरी उत्पल कुमार, हामिद अंसारी के बेटे सुलेमान अंसारी का नाम भी वोटर लिस्ट से हटाने की अर्जी दी गई है.
दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले बढ़ी वोटर्स की संख्या
दिल्ली में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव के समय दिल्ली में वोटर्स की संख्या 1.47 करोड़ थे, जो पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव 2024 में करीब 3.10 लाख बढ़कर 1.52 करोड़ से ज्यादा हो गई.
जानिए पिछले विधानसभा चुनाव में क्या रहे थे दिल्ली के नतीजे
साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं भाजपा ने 8 सीटें जीती थी.
साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में 67 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाई थी.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के काले कारनामों को उजागर करती है कैग रिपोर्टः वीरेंद्र सचदेवा
कमेंट