नई दिल्ली: देश एवं सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि एसबीआई ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में आर्थिक वृद्धि दर 6.3 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है, जो एक दिन पहले जारी सरकार के 6.4 फीसदी के अनुमान से थोड़ा कम है.
SBI downgrades India's GDP growth forecast to 6.3% for FY25 after NSO estimate of 6.4%
Read @ANI Story | https://t.co/18JhqJAZ7Y#SBI #GDP #NSO #Growth pic.twitter.com/ZJ2B13XmhI
— ANI Digital (@ani_digital) January 8, 2025
एसबीआई ने बुधवार को जारी एक शोध रिपोर्ट में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में आर्थिक वृद्धि को प्रभावित करने वाली कई चुनौतियों के कारण जीडीपी का ‘नीचे की ओर झुकाव’ होगा. एसबीआई के जीडीपी का अनुमान राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के चालू वित्त वर्ष में देखी गई 6.4 फीसदी वृद्धि के नवीनतम अनुमान से भी कम है, जो चार साल का निचला स्तर है.
इससे एक दिन पहले ही राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने वित्त वर्ष 2024-25 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चार साल के निचले स्तर 6.4 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया है. एनएसओ की रिपोर्ट में विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन और कमजोर निवेश के कारण चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर धीमी होने की बात कही गई है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Punjab: आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ी तबियत, बोलने में हो रही दिक्कत
कमेंट