आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि भाजपा अगर सभी झुग्गियों वालों को मकान देती है तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. केजरीवाल ने कहा कि मैं झुग्गी बस्ती वालों के कारण ही राजनीति में आया हूं और इनके हक के लिए लड़ रहा हूं. केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे है भाजपा का झुग्गियों वालों के लिए प्यार बढ़ता ही जा रहा है. इन्हें झुग्गियों वालों से नहीं उनके वोट और जमीन से प्यार है.
केजरीवाल ने कहा कि आज मैं गृहमंत्री अमित शाह को चैलेंज देने आया हूं कि आपने पिछले 10 सालों में जितने झुग्गी वालों के खिलाफ केस किए उनको 24 घंटों में वापस ले लो. कोर्ट में एफिडेविट देकर बताओ कि उनको वहीं बसाओगे तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा. उन्होंने कहा कि कल गृहमंत्री ने झुग्गियों वालों को बुलाया था और मुझे गालियां दीं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के पद की मर्यादा होनी चाहिए. शब्दों की गरिमा होनी चाहिए.
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा कह रही हैं कि मकान बनाकर देंगे लेकिन 10 साल में 4 लाख झुग्गी वालों के लिए 4700 मकान बनाए हैं. ऐसे तो 1000 साल लग जाएंगे. इन झुग्गीबस्ती वालों को नहीं पता कि 30 सितंबर 2024 को रेलवे ने इस जमीन का टेंडर कर दिया.
#WATCH | AAP National Convenor Arvind Kejriwal says "On 30 September 2024, the railways tendered this land. The poor slum dwellers do not know this…BJP people are so shameless, traitors, they are cheating these slum dwellers. They were sleeping inside the slum. On 27 December,… pic.twitter.com/PipHKP4mnI
— ANI (@ANI) January 12, 2025
उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को उपराज्यपाल ने इस जमीन का लैंड यूज चेंज कर दिए. केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग 8 फरवरी को इस झुग्गी को तोड़ देंगे.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में भी झुग्गी टूटने वाली थी लेकिन मैं मुख्यमंत्री बना था तो रात में सभी अधिकारियों को उठाकर यहां लाया और झुग्गियों को तोड़ने से बचाया. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली वालों ने भाजपा को वोट दे दिया तो ये एक साल में सारी झुग्गियों को तोड़ देंगे. पिछले 10 साल में भाजपा वालों ने झुग्गियों को तोड़कर तीन लाख लोगों को बेघर कर दिया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- IPL 2025 की डेट अनाउंस, 21 मार्च से ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ की होगी शुरूआत, AGM की बैठक में कई अहम फैसले
कमेंट