नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार रात को तीसरी सूची जारी की है. इस सूची में सिर्फ एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई है. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने मुस्तफाबाद सीट के लिए एक उम्मीदवार के नाम पर स्वीकृति प्रदान की है. इस सीट पर भाजपा ने मोहन सिंह बिस्ट को प्रत्याशी बनाया है.
मोहन सिंह बिष्ट करावल नगर क्षेत्र से वर्तमान में विधायक हैं. बीजेपी ने इस बार इस सीट से उनकी टिकट काटकर कपिल मिश्रा को दे दिया था. जिसके बाद उनकी नाराजगी की खबर सामने आने लगी थी. मोहन सिंह बिष्ट पार्टी नेतृत्व से नाराज थे. बिष्ट ने कहा था कि उनकी जगह कपिल मिश्रा को लाने का पार्टी का फैसला ‘गलती’ है और इसके परिणाम पांच फरवरी को मतदान के बाद नजर आएंगे.. बता दें मोहन सिंह बिष्ट 5 बार करावल नगर से विधायक रह चुके हैं. उनका यहां बड़ा जनाधार भी है. जिसके बाद बीजेपी ने पार्टी में उठे इस असंतोष को खत्म करने के लिए उन्हें मुस्ताफाबाद से टिकट दे दिया है.
कपिल मिश्रा ने 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ा था और मोहन सिंह बिष्ट को हराकर विधायक बने थे. इसके बाद उन्होंने 2019 में बीजेपी ज्वाइन कर ली. वह दिल्ली दंगों के बाद हिन्दू वादी नेता के रूप में उभरे हैं.
अब उनका मुकाबला मुस्तफाबाद सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार के साथ ही एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन से है. बता दें ताहिर हुसैन दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपियों में से एक हैं.
इस तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जानता पार्टी अब तक कुल 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. भाजपा ने अपनी पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी और दूसरी सूची में भी 29 नाम ही थे. पार्टी ने पहली सूची में अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और आतिशी के सामने रमेश बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें- भव्य-दिव्य महाकुंभ का आगाज… पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर को आज PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, सोनमर्ग में Z-मोड़ सुरंग का करेंगे उद्घाटन
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट